MP: अगर अभी हुए चुनाव तो मध्य प्रदेश में किसे कितना वोट शेयर? सर्वे में आए हैरान करने वाले आंकड़े
Madhya Pradesh Election Survey: मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य में बीजेपी की सरकार है. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस वापसी का दावा कर रही है. सियासी माहौल गरम है.
चुनावी राज्य मध्य प्रदेश पर सबकी नजरें टिकी हैं. राज्य में किसकी सरकार बनेगी इसको लेकर अपने-अपने दावे हैं. शिवराज सिंह चौहान के नेतृ्त्व में मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार चल रही है. पार्टी का दावा है कि जनता एक बार फिर से बीजेपी को सेवा का मौका देगी. सीएम शिवराज भी योजनाओं के जरिए हर वर्ग के वोट को साधने में जुटे हैं. राज्य में अभी चुनाव की तारीखों का एलान नहीं हुआ है लेकिन राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. नेताओं का दौरा शुरू हो चुका है. वादों की लिस्ट में रोज कुछ नया जुड़ता चला जा रहा है.
दूसरी तरफ विपक्षी दल कांग्रेस है, जिससे बीजेपी का मुकाबला होना है. कांग्रेस ने बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रखी है. कांग्रेस पार्टी कोई ऐसा मौका नहीं चूक रही जिससे शिवराज सरकार को घेरा जा सके. कांग्रेस लगातार सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाती रही है. साथ ही पार्टी ने बीजेपी सरकार के योजनाओं की काट निकालनी भी शुरू कर दी है. हाल ही में प्रियंका गांधी ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस के पांच वादे किए.
किस पार्टी को कितना वोट शेयर?
भले ही नेता कुछ भी कह रहे हों लेकिन फैसला तो जनता को करना है. ऐसे में एक सर्वे का आंकड़ा सामने आया है जो बीजेपी के लिए राहत के संकेत दे रहे हैं. अगर अभी चुनाव हुए तो किसे कितना वोट शेयर मिलेगा? सर्वे में बीजेपी को 45 फीसदी तो कांग्रेस को 39 फीसदी वोट शेयर मिलता दिख रहा है. यहां ये बताना जरूरी है कि ये चुनाव से पहले का सर्वे है, चुनाव आते-आते ये घट-बढ़ सकता है. ये ओपिनियन पोल जी न्यूज और मेटाराइज ने किया है. इस पोल की मानें तो बीजेपी और कांग्रेस के वोट शेयर में छह फीसदी का अंतर है.