MP Election 2023: मध्य प्रदेश में नई सरकार के गठन के लिए तीन दिन बाद यानी 17 नवंबर को मतदान होने जा रहा है. ऐसे में चुनाव प्रचार के लिए अब महज कुछ घंटे बचे हैं. इसलिए कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अपनी-अपनी पार्टी की ओर से मध्य प्रदेश की जनता के लिए लोक कल्याण की तमाम गारंटी दे रहे हैं. मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस की चुनावी गारंटी का ग्राउंड लेवल पर इम्पैक्ट जानने से पहले एक नजर चुनाव कार्यक्रम और मतदाताओं की संख्या पर भी डाल लेते हैं.


पुरुषों की तुलना में महिला वोटर ज्यादा 
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पिछले महीने मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया था. प्रदेश में कुल 5 करोड़ 61 लाख 36 हजार 229 वोटर हैं. इसमें 2.88 करोड़ पुरुष और 2.72 करोड़ महिला वोटर हैं. नई लिस्ट में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है. अब 1 हजार पुरुषों की तुलना में 945 महिला वोटर हैं, जबकि 2011 में जेंडर रेसियो 1 हजार पुरुष पर 931 महिलाओं का था. 29 सीटों पर पुरुषों की तुलना में महिला वोटर ज्यादा हैं. इस मतदाता सूची में 7 जिले ऐसे हैं, जहां महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं के मुकाबले ज्यादा है. दिलचस्प आंकड़ा यह है कि इनमें से 6 जिले आदिवासी बहुल हैं और इनमें गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले यानी बीपीएल राशन कार्ड धारियों की बहुलता है.


बीजेपी की गारंटी में क्या है खास?
अब कांग्रेस और बीजेपी की प्रमुख चुनावी गारंटी की बात कर लेते हैं. पीएम मोदी भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र को 'मोदी की गारंटी' के नाम से प्रचारित कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस की ओर से अपने चुनावी वादों को 'प्रियंका गांधी की गारंटी' कहा जा रहा है. दोनों नेता चुनावी भाषणों में एक-दूसरे के खिलाफ तीखे प्रहार करने के अलावा अपनी चुनावी गारंटी बताना नहीं भूलते हैं. दरअसल, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक के चुनाव में 'प्रियंका गांधी की गारंटी' को मिली सफलता से उत्साहित कांग्रेस ने इसे मध्य प्रदेश में भी भुनाने की प्लानिंग की है. इसी वजह से बीजेपी ने भी अभी तक की 'संकल्प पत्र' की परंपरा को और आगे बढ़ते हुए इस बार उसे 'मोदी की गारंटी' नाम दे दिया है.


दोनों दलों की गारंटी में महिलाओं पर फोकस
दोनों ही दलों ने अपनी गारंटी में महिलाओं, गरीबों और किसानों को लुभाने के लिए बड़ी घोषणाएं की हैं. बीजेपी ने जहां गरीबों को अगले 5 साल तक मुफ्त राशन देने का ऐलान किया है, तो वहीं कांग्रेस ने जाति जनगणना का कार्ड खेल कर ओबीसी वोटरों को अपने पक्ष में करने का दांव चला है. आधी आबादी यानी महिलाओं को कैश बेनिफिट, रियायती दर पर गैस सिलेंडर और बिजली देने की योजनाएं भी दोनों दलों की चुनाव गारंटी में शामिल है. कांग्रेस ने एक बार फिर किसान कर्ज माफी की गारंटी भी दी है, जिसने साल 2018 के चुनाव में उसे सत्ता दिलाने में बड़ी भूमिका अदा की थी.


पीएम मोदी की गारंटी


1. पांच सालों तक गरीबों को मिलता रहेगा मुफ्त राशन


2. किसानों से ₹2700 प्रति क्विंटल पर गेहूं और ₹3100 रुपए प्रति क्विंटल पर धान की होगी खरीद


3. उज्ज्वला और लाड़ली बहनों को ₹450 में मिलेगा गैस सिलेंडर


4. मध्य प्रदेश का कोई भी परिवार बेघर नहीं रहेगा प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ ही मुख्यमंत्री जन आवास योजना शुरू करेंगे


5. लाड़ली बहनों को आर्थिक सहायता के साथ मिलेगा पक्का मकान


6. प्रत्येक परिवार में कम से कम एक सदस्य को रोजगार या स्वरोजगार के अवसर


7. 15 लाख ग्रामीण महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण द्वारा लखपति बनाएंगे


8. लाड़ली लक्ष्मियों को जन्म से 21 वर्ष तक कुल ₹2 लाख देंगे


9. गरीब परिवार की छात्राओं को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा देंगे


10. जनजातीय समुदाय के सशक्तिकरण के लिए ₹3 लाख करोड़


11. तेंदूपत्ता संग्रहण दर करेंगे ₹4,000 प्रति बोरा


12. गरीब परिवार के सभी छात्रों को 12वीं कक्षा तक मुफ्त शिक्षा


13. सरकारी स्कूल में मिड-डे मील के साथ मिलेगा पौष्टिक नाश्ता


14. IIT और AIIMS के तर्ज पर खुलेगा मध्य प्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी और मध्य प्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस


15. 13 सांस्कृतिक लोकों का होगा भव्य निर्माण


16. छह नए एक्सप्रेस वे का निर्माण- विंध्य एक्सप्रेस वे, नर्मदा, अटल प्रगति, मालवा निमाड़, बुंदेलखंड एवं मध्य भारत विकास पथ


17. 80 रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण के साथ वंदे मेट्रो, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन और रीवा, सिंगरौली और शहडोल में बनेंगे हवाई अड्डे


18. एसटी ब्लॉक में एकलव्य विद्यालय और एसटी बहुल जिलों में खुलेगा मेडिकल कॉलेज


19. 20,000 करोड़ रुपये के निवेश से स्वास्थ्य व्यवस्था बनेगी हाई-टेक, हॉस्पिटल और आईसीयू में बिस्तरों की संख्या होगी दोगुनी


प्रियंका गांधी की गारंटी


1. महिलाओं को 1500 रुपये महीने


2. 500 रुपये में गैस सिलेंडर


3. 100 यूनिट बिजली का बिल माफ, 200 यूनिट का बिल हाफ


4. किसानों का कर्ज होगा माफ


5. पुरानी पेंशन योजना लागू होगी


6. 5 हॉर्स पावर सिंचाई की बिजली फ्री


7. किसानों के बिजली बिल माफ


8. ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण


9. 12 घंटे सिंचाई के लिए बिजली


10. जातिगत जनगणना कराई जाएगी


11. किसानों के मुकदमे वापस होंगे


सीएम शिवराज ने किया तंज 


वहीं 17 अक्टूबर को जब कांग्रेस ने अपना वचन पत्र घोषित किया था तो उस पर टिप्पणी करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'यह कांग्रेस का घोषणापत्र नहीं है, यह झूठ का पत्र है. पांच साल पहले उन्होंने जनता से 900 से अधिक वादे किए लेकिन उनमें से नौ भी पूरे नहीं किए. आज तक लोग तरस रहे हैं. युवाओं को कब मिलेंगे 4,000 रुपये बेरोजगारी भत्ता? समर्थन मूल्य पर बोनस कब दिया जाएगा? एक नहीं बल्कि कई वादे किए गए, वे सभी झूठे निकले और आज फिर झूठ का पत्र पेश किया.'


कमलनाथ ने बीजेपी पर बोला हमला


वहीं, दिवाली से एक दिन पहले बीजेपी के संकल्प पत्र को झूठा बताते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा, 'झूठ बोलने के लिए बहुत कलेजा चाहिए होता है. शिवराज जी आपने मध्य प्रदेश का कोई शहर-कस्बा नहीं छोड़ा, जहां पर आपने बहनों को 3000 रुपये देने का वादा करने वाले होर्डिंग बैनर न लगाए हों, लेकिन आज जब आपने संकल्प पत्र जारी किया तो इस घोषणा का अपने हाथों से गला घोंट दिया.'




ये भी पढ़ें: MP Election 2023: मध्य प्रदेश चुनाव के अंतिम चरण में बीजेपी ने झोंकी ताकत, पीएम मोदी कल इंदौर में करेंगे रोड शो