MP Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने की शुरुआत शनिवार 21 अक्टूबर से हो चुकी है. रविवार की छुट्टी के बाद आज से फिर नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. नामांकन प्रक्रिया 30 अक्टूबर तक चलेगी. इस दौरान प्रत्याशी शुभ मुहूर्त देखकर अपना नामांकन दाखिल करेंगे. विधायक बनने का क्या है शुभ मुहूर्त? यह जानने के लिए उम्मीदवार ज्योतिषाचार्य और शुभ लग्न बताने वाले पंडितों के चक्कर भी लगा रहे हैं.


मध्य प्रदेश में चुनावी मुकाबले के लिए राजनीतिक दलों ने अपने अधिकांश  उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तो उम्मीदवारों ने अपना पर्चा दाखिल करना भी शुरू कर दिया है. यहां बता दें कि, हमारे देश में कोई भी शुभ कार्य करने के पहले मुहूर्त देखने की परंपरा है. मध्य प्रदेश में लोकतंत्र का महापर्व यानी चुनाव होने जा रहा है. ऐसे में चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने वाले कैंडिडेट भी ज्योतिषाचार्यों के पास पहुंचकर नामांकन दाखिल करने और प्रचार अभियान शुरू करने के लिए शुभ मुहूर्त निकलवा रहे हैं. 


ज्योतिषाचार्य ने क्या बताया?


दरअसल, ज्योतिषाचार्य पंडित सौरभ दुबे ने बताया कि, 21 से 30 अक्टूबर के बीच चार दिन बेहद शुभ मुहूर्त है. जब लोक कल्याण के लिए शुभ कार्य करने से अच्छे फल की संभावना है. 23, 26 एवं 28 (ग्रहण सूतक पूर्व), 30 को शुभ मुहूर्त है. सबसे अच्छा मुहूर्त 23 अक्टूबर और 26 अक्टूबर को बन रहा है. इसके बाद आने वाले दिनों में राज पंचक में भी शुभ मुहूर्त है. राज पंचक की शुरुआत सोमवार 23 अक्टूबर को रात्रि 2.23 बजे होगी. वहीं समापन शनिवार 28 अक्टूबर को प्रातः 7.36 बजे होगा. इसके बाद 29 अक्टूबर से कृष्ण पक्ष शुरू हो जाएगा.


राज पंचक का महत्त्व


ज्योतिषाचार्य पंडित सौरभ दुबे के मुताबिक, सोमवार को शुरू होने वाला पंचक राज पंचक कहलाता है. ये पंचक शुभ माना जाता है. इसके प्रभाव से इन पांच दिनों में सरकारी कामों में सफलता मिलती है. राज पंचक में संपत्ति से जुड़े काम करना भी शुभ होता है. राजनेताओं को कुंडली के अनुसार चंद्रमा की स्थिति का अध्ययन कराकर नामांकन पत्र दाखिल करना चाहिए, जिससे शुभ मुहूर्त, शुभ लग्न और चौघड़िया में यह शुभ कार्य हो सके.


23 अक्टूबर को कब है शुभ मुहूर्त


23 अक्टूबर को प्रातः 10:27 से 12:32 बजे तक शुभ लग्न एवं चौघड़िया है. इसके बाद दोपहर 12:32 से 3:48 बजे तक शुभ मुहूर्त है. सर्वार्थसिद्धि योग सूर्योदय से 3:48 दोपहर तक रहेगा.


26 अक्टूबर को कब है शुभ मुहूर्त


26 अक्टूबर को प्रातः 10:16 से 12:27 बजे तक शुभ लग्न एवं चौघड़िया है. इसके बाद दोपहर 1:24 से 3:52 बजे तक शुभ मुहूर्त है.


28 अक्टूबर को कब है शुभ मुहूर्त


28 अक्टूबर को प्रातः 8:12 से दोपहर 12:36 बजे तक है. इसके बाद दोपहर 12:36 से 3:52 बजे तक है. चंद्र ग्रहण का सूतक काल दोपहर 4:05 से प्रारंभ होगा. वहीं सूतक के पूर्व शुभ लग्न एवं चौघड़िया में शुभ मुहूर्त है.


30 अक्टूबर को कब है शुभ मुहूर्त


30 अक्टूबर को प्रातः 10:18 से दोपहर 2:25 बजे तक शुभ मुहूर्त रहेगा.



ये भी पढ़ें: MP News: इंदौर में लड़की का पब्लिक स्टंट कर रील बनाना पड़ा महंगा, पुलिस ने काटा चालान