MP Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के ऐलान का सिलसिला जारी है. अब कांग्रेस, बीजेपी, सपा, आप व बसपा द्वारा धीरे-धीरे प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया जा रहा है. आज बसपा ने अपनी पांचवीं सूची जारी कर दी है. पांचवीं सूची में बसपा ने पांच प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. बसपा ने अपनी पांचवीं सूची में कांग्रेस से बसपा में आस्था जताने वाले पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह को सतना जिले के नागोद सीट से प्रत्याशी बनाया है. साथ ही पूर्व विधायक रसाल सिंह को भिंड जिले की लहार सीट से उतारा है. 


इसके अलावा सतना जिले की सतना विधानसभा से रत्नाकर चतुर्वेदी, अशोक नगर विधानसभा सीट से धनपाल सिंह और बालाघाट सीट से कमल सिंह राउत को उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि, बहुजन समाज पार्टी द्वारा मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से 78 सीटों पर प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं. बसपा द्वारा एक-एक कर पांच सूची जारी की गई है. बसपा की पहली सूची में सात नाम थे, जबकि दूसरी सूची में नौ, तीसरी में 26, चौथी सूची में 31 और पांचवीं सूची में पांच प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. 


यूपी से सटे जिले में प्रभाव
बता दें कि, बहुजन समाज पार्टी व समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश से सटे मध्य प्रदेश के जिलों में अच्छा खासा प्रभाव है. यही कारण है कि उत्तर प्रदेश की दोनों ही प्रमुख पार्टियां बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश से सटी विधानसभा क्षेत्रों पर विशेष फोकस कर रही है. दरअसल, मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए सबसे पहले 11 अगस्त को बसपा ने पहली सूची जारी की थी. बीएसपी ने उत्तर प्रदेश से सटे विधानसभा क्षेत्रों में 7 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी.


बहुजन समाज पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा की सात विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. इनमें चंबल से एक, बुंदेलखंड से दो और विंध्य क्षेत्र की चार सीटें शामलि हैं. उम्मीदवारों लिस्ट में एक दलित वर्ग से, तीन ब्राह्मण, दो पटेल और एक ठाकुर शामिल थे.



ये भी पढ़ें: MP Election 2023: 'बुधनी में होगा कलाकार vs कलाकार मुकाबला,' कमलनाथ का सीएम शिवराज पर तंज