मध्यप्रदेश की कमजोर 66 विधानसभाओं का दौरा कर चुके पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बाद अब राघोगढ़ विधायक और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह मालवा के दौरे पर हैं. वे इंदौर और उज्जैन के प्रभारी भी बनाए गए हैं. यानी कांग्रेस की डूबती नैय्या को पार लगाने का काम अब उन्हें सौंपा गया है. इसीलिए वे इंदौर की सभी विधानसभाओं के दौरे शुरू कर रहे हैं. 


जयवर्धन के दौरे से पहले आपको बता दें कि महज एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर केे बीजेपी नेताओं को भोपाल बुलाया था और बैठक की थी. सीएम ने कहा था कि इंदौर की सियासी हलचल पूरे मालवा का सियासी समीकरण बदलने की क्षमता रखती है. मुख्यमंत्री के इस बात के कहने के मायने कांग्रेस भी समझती है और इसीलिए मालवा निमाड़ मध्यप्रदेश की राजनीति की दशा-दिशा बदलने का माद्दा रखता है. 


अभी एक दिन का दौरा, लेकिन फिर आएंगे दोबारा
जयवर्धन सिंह की बात करें तो वे फिलहाल तो इंदौर के महज एक दिवस के प्रवास पर आए हैं. लेकिन ये दौरा यही थमने वाला नही है. आज देपालपुर विधानसभा की बैठक में शामिल होने के बाद वे भोपाल रवाना होंगे और चार दिन बाद फिर इंदौर के तमाम विधानसभाओं के दौरे करेंगे. इस दौरान कहा जा रहा है कि वे संगठन पदाधिकारियों, मोर्चा प्रमुखों और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से संवाद भी करेंगे. 


Indore News: ODOP में चयनित बांस के उत्पादों की मार्केटिंग के लिए IIM इंदौर ने की स्टडी, किसानों को मिलेगी मदद


क्यों अहम माना जा रहा दौरा?
जयवर्धन सिंह कांग्रेस के युवा नेतृत्व को प्रस्तुत करते हैं. युवाओं में जोश भरने के लिए जयवर्धन का दौरा सियासी मायनों में अहम है. जिस विधानसभा में वे जा रहे हैं वहां फिलहाल कांग्रेस के विधायक विशाल पटेल किला लड़ा रहे हैं. इस विधानसभा में पहले बीेजेपी से मनोज पटेल विधायक रह चुके हैं.


ये है दौरा कार्यक्रम
कांग्रेस प्रवक्ता सुवेग राठी ने बताया कि पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह सबसे पहले सुबह साढ़े 11 बजे पत्रकारों से चर्चा करेंगे. इसके बाद दोपहर 12’30 बजे वे स्थानीय कांग्रेस नेताआंे से मेल मुलाकात करेंगे. जयवर्धन सिंह शाम चार बजे देपालपुर जाएंगे जहां वे पटेल वेयर हाउस में देपालपुर के कांग्रेस नेताओं से मिलकर स्थानीय स्तर पर की जा रही चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. इस दौरान वे युवा कांग्रेसियों से भी मुलाकात करेंगे. वहीं 5 बजे स्थानीय कार्यकम में शामिल होकर भोपाल रवाना होंगे.