Indore News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) चुनाव में अब गंगाजल (Gangajal) की एंट्री होने जा रही है. कांग्रेस (Congress) 10 हजार घरों में गंगाजल की बॉटल बांटेगी. इसकी शुरुआत इंदौर (Indore) से होगी, फिर धीरे-धीरे पूरे प्रदेश में गंगाजल का वितरण किया जाएगा. हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि गंगाजल वितरण के पीछे कांग्रेस का उद्देश्य क्या है. गंगाजल की बॉटल के साथ कांग्रेस पूर्व सीएम कमलनाथ की 11 गारंटी लिखे पर्चे का भी वितरण करेगी.
गंगाजल वितरण की शुरुआत फिलहाल इंदौर से होने जा रही है. इंदौर लोकसभा क्षेत्र में पार्टी के ओबीसी सेल के प्रमुख हिमांशु यादव के नेतृत्व में यहां की पांच विधानसभा क्षेत्रों में गंगाजल का वितरण किया जाएगा. इस दौरान 10 हजार बॉटल गंगाजल का वितरण होगा. प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने बताया कि गंगाजल का वितरण इंदौर से शुरू होगा और बाद में इसे पूरे राज्य में दोहराया जा सकता है.
11 वादे लिखे पर्चे का भी वितरण
कांग्रेस गंगाजल के साथ ही पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा प्रदेश की जनता से किए 11 वादों का लिखा पर्चा भी वितरण करेगी. इन 11 वादों में महिलाओं को 1500 रुपए महीने, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 100 यूनिट बिजली का बिल माफ, 200 यूनिट तक आधी बिजली बिल, किसानों की कर्ज माफी, पुरानी पेंशन योजना लागू करना, 5 हॉर्स पावर सिंचाई की बिजली फ्री, किसानों के बिजली बिल माफ करना, ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देना, 12 घंटे सिंचाई के लिए बिजली देना, जातिगत जनगणना कराना और किसानों के मुकदमे वापस लेना शामिल है.
बीजेपी ने गड़ाई कांग्रेस की योजना पर नजर
इधर, कांग्रेस द्वारा इंदौर की पांच विधानसभा क्षेत्रों में गंगाजल वितरण की सूचना के बाद भारतीय जनता पार्टी के कान खड़े हो गए हैं. बीजेपी नेताओं का मानना है कि कहीं कांग्रेस गंगाजल वितरण के दौरान मतदाताओं से गंगा मैया की कसम न खिलवाए लगे.
य़े भी पढ़ें- Indore No Car Day: इंदौर में आज मनाया गया 'नो कार डे', बस से ऑफिस पहुंचे कलेक्टर, कांग्रेस ने भी किया सपोर्ट