Madhya Pradesh Results 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कुछ देर में मतगणना शुरू होने वाली है. इस बीच भोपाल के एडिशनल एसपी महावीर प्रसाद मुंजाल ने बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अहम जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि मतगणना स्थलों पर अधिकारियों को पान, सिगरेट, तंबाकू, लाइटर या यहां तक कि मोबाइल फोन भी अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी. कड़ी जांच चल रही है, और सब कुछ नियंत्रण में है.
भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि ठीक 8 बजे पोस्टल बैलट की गिनती होगी. तैयारी पूरी है. उधर, राज्य के मंत्री और बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा का ने कहा कि 'हम राज्य में 125-150 सीटें जीतेंगे. बीजेपी राज्य में सरकार बनाएगी. अब कुछ घंटों की बात है."
कांग्रेस नेता महेश परमार ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद कहा, "बाबा महाकाल के आशीर्वाद से इस बार मध्य प्रदेश में 'जंगल राज' खत्म हो जाएगा और राज्य में कमल नाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार बनेगी."