MP News: मध्य प्रदेश के नर्सिंग (Nursing) और पैरामेडिकल (Para Medical) छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उनकी परीक्षा नहीं कराई गई तो वे इस बार के चुनाव में बीजेपी (BJP) को वोट नहीं देंगे.एक अनुमान के मुताबिक पिछले तीन सत्र से परीक्षा न होने से करीब एक लाख छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है. इसी वजह से नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के छात्र सरकार से बेहद नाराज हैं.


परीक्षा न होने से परेशान पैरामेडिकल और नर्सिंग स्टूडेंट्स ने गुरुवार 14 सितंबर को रैली निकालकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.वे टाउन हॉल से रैली की शक्ल में कलेक्ट्रेट तक पहुंचे. इस बीच घंटाघर में जमकर नारेबाजी की गई. इस दौरान छात्र छात्राओं ने परीक्षा नहीं तो वोट नहीं की भी शपथ ली और कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. 


असमंजस में हैं छात्र
छात्रों का कहना है कि जब उन्होंने नर्सिंग की पढ़ाई शुरू की थी तो बेहतर भविष्य का सपना देखा था. अब परीक्षाएं समय पर नहीं हो रही हैं जिससे उनका समय तो बर्बाद हो ही रहा है, लाखों रुपए भी खर्च हो चुके है. इस हालत में अब ना तो वह नर्सिंग की पढ़ाई छोड़ पा रहे हैं और ना ही कोई नया भविष्य तलाश पा रहे हैं. प्रदेश के लाखों छात्रों का भविष्य अंधकार में हो चुका है. इसलिए इस बार वे वोट नहीं देंगे. 


इन तीन सत्रों से नहीं हुई परीक्षा
मध्य प्रदेश छात्र संघ के अध्यक्ष अभिषेक पांडे ने बताया कि  मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी के सत्र 2020-21, 2021-22 और 2022-23 के नर्सिंग-पैरामेडिकल संकाय की परीक्षा अभी तक नहीं हुई है. हमारी मांग है कि इसे बिना देरी कराया जाए. इसके अलावा नर्सिंग-पैरामेडिकल के सत्र 2023-24 को शून्य घोषित किया जाए.आयुर्वेद एवं यूनानी परीक्षाएं समय पर हों और छात्रों को तत्काल स्कॉलरशिप का भुगतान किया जाए. 


स्कॉलरशिप का नहीं मिल रहा लाभ
मध्य प्रदेश छात्र संघ के अध्यक्ष अभिषेक पांडे के मुताबिक परीक्षाएं न होने के कारण छात्रों को स्कॉलरशिप का लाभ नहीं मिल पा रहा है. जिससे सैकड़ों परिवारों को आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ रहा है. परीक्षा न होने से प्रदेश के लगभग 2 लाख छात्र प्रभावित हुए हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि एक सप्ताह के भीतर यदि प्रदेश सरकार कोई भी निर्णय नहीं लेती, तब आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश सरकार को वोट नहीं देंगे और सरकार का बहिष्कार करेंगे. इस मौके पर अमन तिवारी, स्परीत सिंह, आकाश खरे, अंकित प्यासी, सृजन तिवारी, नमन विश्वकर्मा, नीरज शर्मा आदि मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें- MP News: सिंगरौली के प्राथमिक स्कूल की शर्मनाक तस्वीर! मिड डे मील खाने के बाद बर्तनों को खुद धोने को मजबूर बच्चे