MP Politics: विधानसभा चुनाव 2023 (Assembly Elections 2023) में बीजेपी और कांग्रेस (Congress) दोनों ही उन सीटों पर ध्यान दे रही है जो उनके पास नहीं है. उन्हें हासिल करने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है. शायद यही वजह है कि बीजेपी (BJP) ने 39 सीटों पर प्रत्याशी मैदान में उतारने के बाद अब 59 सीटों पर कैंडिडेट के एलान का मन बना लिया है. इन 59 सीटों पर फिलहाल कांग्रेस का कब्जा है.
मध्य प्रदेश में इस बार बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही नई रणनीति के तहत अपने प्रत्याशियों का एलान कर रही है. दोनों ही पार्टी सत्ता हासिल करने के लिए पूरी ताकत लगा रही है. बीजेपी ने प्रत्याशियों को मैदान में उतरने को लेकर पहले कदम आगे बढ़ाया है. एमपी में 39 प्रत्याशियों को बीजेपी ने चुनावी रण में उतार दिया है, जबकि अब ऐसी संभावना जताई जा रही है कि उन 59 सीटों का भी ऐलान हो सकता है जिन पर फिलहाल कांग्रेस के विधायक काबिज हैं.
इस रणनीति पर पर बीजेपी कर रही काम
उधर, बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ चिंतामणि मालवीय के मुताबिक पार्टी अभी प्रत्याशियों को लेकर मंथन कर रही है. पार्टी में नाम तय होने के बाद सूची जारी की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिन सीटों पर अभी कांग्रेस के विधायक है उन सीटों का को भी इस बार बीजेपी अपने खाते में जोड़ने वाली है, इसलिए 39 प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया गया है. दूसरी तरफ नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह भी कह चुके हैं कि कांग्रेस को 230 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी नहीं मिल पा रहे हैं जबकि बीजेपी ने सूची तक जारी कर दी है.
इन 59 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की नजर
मध्य प्रदेश के कालापीपल, बुरहानपुर, भीकनगांव, खरगोन, सैलाना, आलोट शाजापुर खिलचीपुर, आगर मालवा, राजगढ़, ब्यावरा, भोपाल दक्षिण पश्चिम सीटों पर कांग्रेस के विधायक काबिज हैं. इसी तरह बैतूल, घोड़ा डोंगरी, उदयपुरा, छिंदवाड़ा, विदिशा, चौरई, परासिया, अमरवाड़ा, तेंदूखेड़ा, गाडरवारा, जुन्नारदेव, लखनादौन, जबलपुर उत्तर, जबलपुर पश्चिम, डिंडोरी, कटंगी विधानसभा सीट पर भी फिलहाल कांग्रेस का कब्जा है. इसके अलावा कोतमा, सिहावल, निवास, सतरंगी, राजनगर, दमोह, रेगांव, सतना, राघोगढ़, ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर दक्षिण, मुरैना, दिमनी, लाहेर, शिवपुरी, डबरा, भितरवार, इंदौर क्रमांक 1, नागदा खाचरोद, बड़नगर, देपालपुर, मनावर, गंधवानी, सरदारपुर, राजपुर, सेंधवा, पानसेमल, थांदला में पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा है. इन सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी उतार सकती है.
सरकार बचाने के लिए बीजेपी कर रही उम्मीदवार घोषित- कांग्रेस
कांग्रेस के प्रवक्ता के के मिश्रा के मुताबिक कांग्रेस सरकार बनाने के लिए प्रत्याशियों की घोषणा करेगी जबकि बीजेपी सरकार बचाने के लिए प्रत्याशी मैदान में उतर रही है. दोनों में काफी अंतर है. बीजेपी टिकटों को लेकर कांग्रेस का कोई रोल मॉडल नहीं है. प्रत्याशी पहले मैदान में उतरने से कुछ नहीं होगा, इस बार सरकार कांग्रेस की ही बनेगी.
ये भी पढ़ें- Ujjain News: बिहार से बनी फर्जी मार्कशीट से नौकरी हासिल कर करता रहा पोस्टमैन की नौकरी, फिर एक दिन ऐसे हुआ खुलासा