AAP Candidate: पहली बार AAP की चाहत पांडे ने डाला वोट, जानें पोलिंग बूथ पहुंचकर क्या बोलीं
AAP Candidates in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी भी किस्मत आजमा रही है. यहां दमोह विधानसभा सीट से पार्टी ने टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडे को टिकट दिया है.
Madhya Pradesh AAP Candidates: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में वोटिंग के दौरान कई रोचक कहानियां सामने आ रही हैं. कहीं 90 साल से ज्यादा के बुजुर्ग खुद वोटिंग के लिए पहुंचकर युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं तो कहीं पहली-पहली बार वोट डालने पहुंचे वोटर्स का उत्साह दिखाई दे रहा है. इसी बीच एक रोचक मामला सामने आया, जहां एक प्रत्याशी पहली बार पोलिंग बूथ पहुंचा है. दरअसल ये मामला है दमोह का जहां आम आदमी पार्टी ने टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडे को उम्मीदवार बनाया है.
मध्य प्रदेश के चुनावी संग्राम में चाहत खुद भी प्रत्याशी हैं और जीवन का पहला वोट भी वो खुद ही को देने की बात कह रही हैं. दमोह विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी चाहत पांडे एक नव मतदाता भी हैं. चाहत टीवी एक्टर हैं और देश के कई चैनल्स में आने वाले सीरियल्स में रोल अदा कर रही हैं. मूलतः दमोह जिले की रहने वाली चाहत ने कम उम्र में ही राजनीति में हाथ आजमाना चाहा और चाहत की ये चाहत पूरी भी हुई जब आम आदमी पार्टी ने उन्हें दमोह विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया.
दमोह विधानसभा सीट पर चाहत का मुकाबला प्रदेश के दिग्गज नेता और भारतीय जनता पार्टी की सरकार में पूर्व वित्त मंत्री रहे जयंत मलैया से है. वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी इस सीट से दिग्गज नेता और मौजूदा विधायक अजय टंडन को फिर से टिकट दिया है. ऐसे में चाहत के लिए चुनावी पारी हरगिज भी आसान तो नहीं ही रहने वाली है.
सूबे में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है तो प्रत्याशी भी अपने मत का इस्तेमाल करने पहुंच रहे हैं. चाहत भी वोट डालने पहुंचीं और उन्होंने बताया कि वो पहली बार वोट डाल रही हैं और खुद के लिए वोट डाल रही हैं. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि वो व्यवस्था परिवर्तन के लिए चुनाव लड़ रही हैं, न कि सत्ता परिवर्तन के लिए.