(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Madhya Pradesh News: CM शिवराज की बिजली बिल माफी योजना का अभी करना पड़ेगा इंतजार, इस महीने से मिलेगा लाभ
Madhya Pradesh News: इसका लाभ मध्य प्रदेश के 88 लाख बिजली बिल उपभोक्ताओं को मिलेगा. मई माह में आने वाले बिल में योजना का लाभ मिलने की पूरी संभावना है.
Madhya Pradesh News: करोना काल के बिजली के बिल की माफी को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के ऐलान का असर मई माह में देखने को मिलेगा. अभी एमपीईबी के मार्च माह के बिल तैयार हो गए हैं, जबकि अप्रैल माह में उपभोक्ताओं को भुगतान करना पड़ेगा. इसके बाद सरकार की घोषणा पर अमल शुरू होगा. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना काल के दौरान अप्रैल से अगस्त 2020 के बिजली के बिल माफ करने का ऐलान किया है.
कितने लोगों को मिलेगा लाभ
विधानसभा (MP assembly) में किए गए इस ऐलान को लेकर विपक्षी दल ने भी मांग उठाई थी, जिसके बाद सरकार ने बड़ा फैसला लिया. इसका लाभ मध्य प्रदेश के 88 लाख बिजली बिल उपभोक्ताओं को मिलेगा. प्रदेश में लगभग एक करोड़ 14 लाख से ज्यादा बिजली विभाग के उपभोक्ता है. इनमें 88 लाख लोगों को सरकार की घोषणा का आने वाले दिनों में लाभ मिलने जा रहा है.
कबसे मिलेगा लाभ
बिजली विभाग के पश्चिमी क्षेत्र के अधीक्षण यंत्री आशीष आचार्य के मुताबिक अभी सरकार की ओर से औपचारिक आदेश नहीं आया है लेकिन अनौपचारिक रूप से गाइडलाइन जरूर आ चुकी है. विद्युत वितरण कंपनी के केंद्रीय कार्यालय से मई माह में आने वाले बिल में योजना का लाभ मिलने की पूरी संभावना है. फिलहाल मार्च महीने के बिल प्रोसेस में है. इसमें योजना का लाभ नहीं मिलेगा. अप्रैल माह की जो भी बिलिंग होगी उसका समायोजन और अन्य लाभ मई माह में मिल जाएंगे.
इन्हें मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा में स्पष्ट रूप से कहा था कि जिन उपभोक्ताओं ने कोरोना काल के बिजली के बिल जमा किए हैं, उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा. ऐसे उपभोक्ताओं के बिल भविष्य में आने वाले बिल में समायोजित किए जाएंगे. सरकार इस योजना के जरिए लगभग 6,400 करोड़ का बोझ उठाने जा रही है.
विपक्ष लगातार उठा रहा था मुद्दा
विधानसभा में विपक्षी दल कांग्रेस लगातार बिजली का बिल माफ करने की मांग उठा रही थी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मांग को मंजूर करते हुए यह भी कहा था कि विपक्ष जो मुद्दे की बात उठाएगा उसे सरकार सहर्ष स्वीकार करेगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना काल में भी उल्लेखनीय कार्य किए. इसके बाद सरकार सबसे बड़ा बिजली का बोझ भी आम लोगों का काम करने जा रही है.