Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को झटका लगा है. राज्य में बिजली की दरें बढ़ा दी गई हैं. बिजली की दर 2.64 प्रतिशत बढ़ा दी गई है. नई दरों को 8 अप्रैल से लागू कर दिया जाएगा. राज्य विद्युत नियामक आयोग (MP Electricity Regulatory Commission) ने इसके लिए प्रस्ताव भेजा था. इसकी वजह से घरेलू बिजली उपभोक्ताओं पर ज्यादा बोझ बढ़ेगा. बता दें कि पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से लोगों को पहले से ही दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.


क्यों बढ़ाए गए दाम
राज्य में पहले से ही बिजली देश में सबसे ज्यादा महंगी है. ऐसे में दाम बढ़ाया जाना उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ डालेगा. MPERC के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 45,971 करोड़ रुपये की जरूरत है. राजस्व का अंतर 1181 करोड़ रुपये है. इसी की भरपाई के लिए दाम बढ़ाए गए हैं. इससे पहले बिजली वितरण कंपनियों ने विद्युत नियामक आयोग को दाम बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेजा था.
बिजली कंपनियों ने कहा था कि, आगामी वित्तीय वर्ष में तकरीबन 39 सौ करोड़ रुपए का घाटा लगेगा इसीलिए बिजली की दरों में तकरीबन 8 फीसदी का इजाफा करने की जरूरत है.


Delhi Airport: दिल्ली स्थित IGI एयरपोर्ट ने बनाया नया रिकॉर्ड, हासिल की ये खास उपलब्धि


कितना अधिक खर्च करना पड़ेगा
एक महीने में 425 यूनिट बिजली इस्तेमाल करने वालों को अब 95 रुपये अधिक खर्च करने पड़ेंगे. अब उन्हें 3,534 रुपये की जगह 3,629 रुपये देना पड़ेगा. 200 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वालों को हर महीने 51 रुपये अधिक खर्च करना पड़ेगा. घरेलू उपभोक्ताओं के लिए प्रति यूनिट 8 पैसे से लेकर 12 पैसे तक बिजली के दाम बढ़ाए गए हैं. फिक्स चार्ज को भी 5 रुपये से लेकर 12 रुपये तक बढ़ाया गया है. 100 यूनिट से कम बिजली खर्च करने वालों पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा. कृषि उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है कि उनका बिजली बिल नहीं बढ़ाया गया है. 


MP News: उमा भारती के शराबबंदी अभियान के बीच एमपी में बाइक पर हो रहा शराब बिक्री में डिस्काउंट का प्रचार, पढ़ें पूरी खबर