(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सरकारी स्कूल के शौचालय की सफाई, हो रही तारीफ
ग्वालियर के हजीरा में स्कूल निरीक्षण के दौरान, छात्राओं की शिकायत पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर खुद झाड़ू लेकर की टॉयलेट की सफाई. जिसके के बाद उन्होंने ने अधिकारीयों को सफाई को लेकर हिदायत दी.
Gwalior News: मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर राज्य के अलग-अलग विभागों का दौरा करते रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने ग्वालियर के हजीरा का दौरा किया. जहां वह शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय हजीरा में निरिक्षण के लिए पहुंचे. निरीक्षण के दौरान शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय हजीरा में टॉयलेट गंदा मिला. जिसके बाद उन्होंने खुद झाड़ू और ब्रश लेकर अपने हाथों से सफाई की. इसके बाद उन्होंने जिलाधीश, नगर निगम आयुक्त और जिला शिक्षा अधिकारी को जिले भर के स्कूलों में नियमित रूप से टॉयलेट की सफाई के निर्देश भी दिए.
मंत्री के टॉयलेट साफ़ करने यह थी वजह
हमेशा सुर्खियों में रहने वाले प्रदेश की ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर हजीरा स्थित शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में जब निरीक्षण करने पहुंचे. यहां पहुँच कर उन्होंने छात्राओं की समस्याओं को लेकर उनसे बातचीत भी की. बातचीत के बीच में छात्राओं ने मंत्री जी से कहा कि पढ़ाई तो अच्छी चल रही है, मगर टॉयलेट बेहद गंदा है. टॉयलेट की सफाई नहीं होने की वजह से बदबू आती है. वह कई बार इसकी शिकायत स्कूल प्रशासन से भी कर चुकी है. इतना सुनकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर खुद टॉयलेट के पास पहुंचे और छात्राओं की शिकायत सही मिली. जिसके बाद उन्होंने अपने हाथों से झाड़ू और ब्रश लेकर टॉयलेट की सफाई की. इसके बाद टॉयलेट में पानी डालकर उसे पूरी तरह साफ कर दिया. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने स्कूल परिसर से ही कलेक्टर सहित आला अधिकारियों को फोन घनघनाया. उन्होंने कहा कि जिले के स्कूलों के टॉयलेट की नियमित रूप से सफाई की जाना चाहिए. उन्होंने अधिकारीयों को चेतावनी देते हुए कहा की आगे से विद्यार्थियों द्वारा साफ सफाई संबंधी शिकायत नहीं मिलना चाहिए. ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के मुताबिक विद्यालय परिसर में एक अच्छा माहौल के साथ विद्यार्थियों को मूलभूत सुविधाएं मिलना बेहद जरूरी है.
पहले भी उठा चुके हैं झाड़ू
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पहली बार सफाई करने के लिए आगे नहीं आये हैं, इससे पूर्व में भी उन्होंने स्वच्छता का संदेश फैलाने के उद्देश्य से यह किया है. उनकी सार्वजनिक स्थानों पर साफ सफाई करते हुए कई बार कैमरे में कैद हो चुके हैं. जब भी सार्वजनिक स्थलों पर किसी कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री पहुंचते है, तो वहां साफ-सफाई को लेकर विशेष ध्यान रखते हैं.
यह भी पढ़ें :