MP News: मध्य प्रदेश में इस समय इकोनॉमिक आफेंसेस विंग यानी EOW की छह टीमों ने एमपी एग्रो के धार जिला प्रबंधक रमेश चंद्र रूपरिया के इंदौर, धार और भोपाल के ठिकानों पर एक साथ ईओडब्ल्यू छापा मारा. ईओडब्ल्यू को आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी. इसके बाद ईओडब्ल्यू इंदौर ने धार के त्रिमूर्ति नगर स्थित घर और दफ्तर, इंदौर के अशोकनगर कनाड़िया, शाजापुर के मोहन बड़ोंदिया स्थित घर और भोपाल के चुना भट्टी स्थित ठिकानों पर छापा मारा. अभी तक ढाई करोड़ से ज्यादा की संपत्ति की जानकारी मिली है. वहीं एमपी एग्रो अफसर के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.
रमेशचंद्र रूपरिया के घर/ऑफ़िस में EOW इंदौर की 6 टीमें छापेमारी कर रही हैं. धार के 168 त्रिमूर्ति नगर, धार MP एग्रो ऑफ़िस 237 आलोक नगर कनाडिया इंदौर, मोहन बड़ोंदिया शाजापुर घर/केयर हॉस्पिटल और भोपाल के चुना भट्टी स्थित 215C चिनार वुडलेंड कोलार रोड पर छापे की कार्रवाई जारी है. फिलहाल ढाई करोड़ रुपये से ज़्यादा की आय से अधिक सम्पत्ति की जानकारी मिली है.
क्या है EOW
मध्य प्रदेश सरकार ने इकोनॉमिक आफेंसेस विंग यानी EOW का गठन आर्थिक अपराधों जैसे संपत्ति छिपाना, करों की चोरी आदि अपराधों की जानकारी इकट्ठा करने और जहाँ आवश्यक हो, ऐसे अपराधों का का खुलासा करने के लिए किया है.
यह भी पढ़ें-