बीजेपी नेता उमा भारती ने कहा है कि भगवान राम और हनुमान भक्ति पर बीजेपी का कॉपीराइट नहीं है. उन्होंने कहा है कि भगवान राम का भक्त कोई भी हो सकता है. उमा भारती ने पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा सिमरिया में बनाए गए हनुमान मंदिर को लेकर पूछे सवाल पर यह जवाब दिया. वह गुरुवार को छिंदवाड़ा में थीं. उमा भारती ने शस्त्र रखे जाने के बयान पर कहा कि शस्त्र रखना गलत नहीं है. उन्होंने कहा कि भगवान राम ने भी वनवास काल में शस्त्र को ना छोड़ने की प्रतिज्ञा ली थी.


शस्त्र रखने का किया समर्थन


उमा भारती ने इस दौरान मंत्री ऊषा ठाकुर और प्रज्ञा सिंह के बयान का भी समर्थन किया. उनका कहना था कि शस्त्र रखना गलत नहीं है बल्कि हिंसक विचार रखना गलत है. उमा भारती विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने छिंदवाड़ा पहुंची थीं. इस दौरान सर्किट हाउस में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. उमा भारती ने कहा कि उनका छिंदवाड़ा से गहरा लगाव है,पहले भी वह जाम सावली मंदिर आती थीं.


मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव के समय जबलपुर के एक समर्थक ने उन्हें कलाकंद का केक लाकर दिया था.इस पर कांग्रेस ने उसको अंडे का केक बता कर खूब बवाल मचाया था.लेकिन चुनाव परिणाम जब आए तो एक बात साफ हो गई कि से अंडा मिला और किसे कलाकंद मिला. 


पठान के गाने को हटाए सेंसर बोर्ड


शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' पर मचे बवाल पर उमा ने कहा कि इसमें राजनीति की क्या जरूरत है.उन्होंने कहा कि इसमें धरने और आंदोलन और राजनीति की क्या जरूरत है.उमा ने कहा देश में बीजेपी की सरकार है.फिल्म थियेटर में आनी है.बीजेपी सरकार के सेंसर बोर्ड तो तत्काल आपत्तिजनक दृश्य हटवाने चाहिए.किसी की भी धार्मिक भावना को आहत करने वाले दृश्य हटना चाहिए.किसी भी रंग का अपमान भारत बर्दाश्त नहीं करेगा.भारतीय संस्कृति की पहचान है भगवा रंग,सेंसर बोर्ड को इसको तुरंत हटवाना चाहिए.


कांग्रेस सलमान खुर्शीद की ओर से राहुल गांधी की तुलना भगवान श्रीराम से किए जाने के सवाल पर उमा ने कहा कि ब्रह्मांड के अधिपति प्रभु श्री राम की तुलना राहुल गांधी से करना गलत है.ऐसा करके सलमान खुर्शीद खुद तो हंसी का पात्र बन ही रहे हैं, अपने साथ-साथ वो 'भारत जोड़ो यात्रा' निकालने वालों को भी हंसी का पात्र बना रहे हैं.उन्होंने सलमान खुर्शीद पर व्यंग करते हुए कहा कि मुझे लगा वो मोहन जोदड़ो की सभ्यता से खोदकर लाए गए हैं. भारत जोड़ो यात्रा पर उमा ने कहा कि भारत में जोड़ो यात्रा की जरूरत नहीं है.टूट तो कांग्रेस में ज्यादा दिखाई देती है.


ये भी पढ़ें


MP News: PM नरेंद्र मोदी की मां के निधन से शोक की लहर, MP के पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने इस तरह जताया शोक