MP News: मध्यप्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती छतरपुर बड़ामलहरा पहुंची. यहां उन्होंने बड़ामलहरा में चल रही तीन दिवसीय हनुमान कथा में शामिल हुईं. उमा भारती ने भरे मंच धीरेंद्र शास्त्री की जमकर तारीफ की. उमा भारती ने तारीफ करते हुए कहा कि बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर में साधुता और वीरता का मिश्रण है. दरअसल छतरपुर के बड़ामलहरा में तीन हनुमत कथा का आयोजन किया जा रहा है. उमा भारती यहां कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थी. बता दें कार्यक्रम का आयोजन  आयोजन क्षेत्रीय विधायक प्रधुम्न सिंह लोधी ने कराया है.


उमा ने की धीरेंद्र शास्त्री की तारीफ 
छतरपुर के बड़ामलहरा में तीन दिवसीय हनुमान कथा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें बीजेपी की फायर ब्रांड नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती पहुंची और मंच पर पहुंचकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की जमकर तारीफ की. उमा भारती ने धीरेंद्र शास्त्री को देश का महान संत बताया. उन्होंने कहा कि "धीरेंद्र शास्त्री अमीरो और गरीबों से एक समान मुलाकात करते हैं, यही रामराज का गुण है" उनकी इस मुलाकात  का वीडियो अब वायरल हो रहा है.  


चुनाव से जोड़ी जा रही है कथा 


साल के आखिरी में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. और चुनावी साल में नेताओं द्वारा जमकर भागवत कथाओं का आयोजन कराया जा रहा है. ऐसे में छतरपुर में चल रही धीरेंद्र शास्त्री की कथा को अब चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है.  मध्यप्रदेश में कई जगहों पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा आयोजन कराया जा चुका है. इस पहले छिंदवाड़ा में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने धीरेंद्र शास्त्री की कथा का आयोजन कराया था


ये भी पढ़ें:  MP Election: क्या मध्य प्रदेश में बीजेपी नेताओं के बेटों को मिलेगा टिकट? प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिया ये जवाब