Madhya Pradesh News: वैसे तो बड़े शहरों में ठगी के कई मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. मायानगरी मुंबई (Mumbai) में फिल्मों में काम दिलाने के नाम पर भी ठगी कोई नई बात नहीं है. इस बार मिनी मुम्बई कहे जाने वाले मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) शहर में मुम्बई में फिल्मों और टीवी सीरियल में काम दिलाने के नाम पर रंगीन सपने दिखाकर धोखाधड़ी करने वाले फिल्म प्रोड्यूसर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल इंदौर के विजय नगर थाने में पुलिस ने 2020 में मुंबई के रहने वाले राम चौधरी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. वह अपने आपको एक फिल्म प्रोड्यूसर बताता था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है. आरोपी फिल्मों में काम दिलाने के नाम पर कई लोगों को ठग चुका है. पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर 7 दिन की रिमांड ली है.
एक करोड़ से अधिक की ठगी की
विजय नगर थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर के अनुसार आरोपी प्रोड्यूसर 'एक परछाई' के नाम से टीवी सीरियल में काम दिलाने और अहम रोल और सीरियल बनाने के नाम पर कई कलाकारों से करीब एक करोड़ से भी अधिक की राशि लेकर ठगी की वारदात को अंजाम देकर मुंबई भाग गया था. पुलिस ने आरोपी प्रोड्यूसर राम चौधरी की लंबे समय से तलाश कर रही थी. विजय नगर पुलिस मुंबई से आरोपी प्रोड्यूसर राम चौधरी को गिरफ्तार कर इंदौर लाई है. उसे कोर्ट में पेश कर 7 दिनों का रिमांड लिया गया है. अब पुलिस आरोपी द्वारा की गई ठगी की राशि के संबंध में उससे पूछताछ करेगी.
यह भी पढ़ें
Indore News: सोयाबीन और चावल से बने गिलास में अब पीजिए चाय, जानें क्या है इसकी खासियत?