प्रेम विवाह से नाराज परिजनों ने जीवित बेटी का कर दिया अंतिम संस्कार, पूरे गांव में बंटवा दी शोक पत्रिका
Mandsaur News: गोरनी की परंपरा किसी भी विवाहित अथवा अविवाहित महिला की मृत्यु के बाद निभाई जाती है. रानू ने पड़ोस के गांव में रहने वाले युवक के साथ प्रेम विवाह कर लिया है.
MP News: मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक युवती की उसके परिवार वालों ने मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह करने पर गोरनी कर दी. जीवित युवती की शोक पत्रिका पूरे गांव में बंटवाई और मृत्यु के उपरांत होने वाले कार्यक्रम को संपन्न किया.
मंदसौर जिले के दलावदा में रहने वाले कन्हैयालाल ने बताया कि तीन दिन पहले उनके परिवार की रानू नामक युवती अचानक घर से लापता हो गई. इसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत कर गुमशुदगी दर्ज कराई. पुलिस ने रानू की तलाश शुरू की. इसके बाद धीरे-धीरे जब पड़ताल की गई तो पता चला कि रानू ने पड़ोस के गांव में रहने वाले युवक के साथ प्रेम विवाह कर लिया है.
पुलिस ने रानू के प्रेमी और उनके परिवार के सदस्यों तक सूचना भिजवाई. इसके बाद रानू अपने पति के साथ थाने पहुंची और अपने बयान दर्ज करवाए. रानू के मौसा कन्हैयालाल ने बताया कि रानू ने थाने पर अपने परिवार के लोगों को पहचानने से इंकार कर दिया. इसी बात से व्यथित होकर उन्होंने रानू की गोरनी कर दी है. उनके द्वारा पूरे गांव में शोक पत्रिका भी बंटवाई गई.
मृत्यु के बाद निभाई जाती है गोरनी की परंपरा
गोरनी की परंपरा किसी भी विवाहित अथवा अविवाहित महिला की मृत्यु के बाद निभाई जाती है. इस परंपरा को दलावदा के रहने वाले खारोल परिवार के दिनेश, मोहन, कन्हैया लाल, विनोद आदि ने अपने परिवार की युवति के जीवित होने के बावजूद गोरनी कर दी.
पुलिस थाने में हुए घटनाक्रम के बाद परिवार नाराज
परिवार के सदस्यों ने चर्चा के दौरान बताएं कि जब रानू घर से अचानक लापता हो गई तो उनके द्वारा थाने पहुंचकर गुमशुदगी की दर्ज कराई गई. इसके बाद पता चला कि पड़ोस के गांव में रहने वाला युवक भी लापता है. इसी के चलते उन्हें उसे पर शक हुआ जिसके बाद पुलिस तक खबर भिजवाई गई. पुलिस ने दोनों को थाने बुलवाया. वह थाने पर विवाह कर पहुंचे. इसके बाद परिवार के लोगों ने रानू को समझने की कोशिश की मगर रानू ने उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया. बताया जाता है कि रानू की उम्र 18 वर्ष 4 दिन है.
इसे भी पढ़ें: महिला यात्रियों के लिए मददगार बनी 'मेरी सेहली', अबतक 31 हजार से ज्यादा महिलाओं ने लिया हिस्सा