Khandwa News: किशोर कुमार की समाधि पर पहुंचे चाहने वाले, किसी ने दूध-जलेबी का भोग लगाया तो कोई मिट्टी का तिलक लगाकर धन्य हो गया
MP News: किशोर कुमार के जन्मदिन पर खंडवा में उनके समाधि स्थल पर देश भर से सैंकड़ों की तादाद में लोग पहुंचे. किशोर दा की समाधि पर दूध और जलेबी का भोग लगाकर लोगों ने श्रद्धांजलि दी.
Kishore Kumar Birth Anniversary: सदाबहार गायक किशोर कुमार का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. किशोर कुमार के शहर खंडवा पहुंचे किशोर प्रेमियों ने उनके घर की मिट्टी से तिलक किया तो किसी ने दूध और जलेबी का भोग लगा कर जन्मदिन मनाया. हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार का गुरुवार को जन्मदिन था. इस मौके पर खंडवा में उनके पैतृक घर पर सैंकड़ों की तादाद में उनके चाहने वाले पहुंचे. खंडवा में किशोर कुमार की समाधि है. जहां पर किशोर कुमार के प्रशंसकोंं ने धूमधाम से उनका जन्मदिन मनाया.
इस तरह से किशोर कुमार को दी गई श्रद्धांजलि
दरअसल यहां अपने लाडले कलाकार को श्रद्धांजलि देने के लिए देश भर से लोग उनके जन्मदिन पर पहुंचते हैं. सुबह से समाधि पर दूध जलेबी का भोग लगाया गया और अपने लाडले कलाकार को श्रद्धांजलि दी गई. किशोर कुमार के प्रति लोगों की दीवानगी देखते ही बनती है. उनके पुश्तैनी घर पर शहर के युवाओं ने केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया तो चौराहे-चौराहे पर संगीत सभा आयोजित की गई.
लोगों ने किशोर के घर की मिट्टी से किया तिलक
किशोर कुमार के पुश्तैनी घर में हैदराबाद से पहुंचे उनके एक प्रशंसक सुधीर महावादी ने किशोर दा के घर की मिट्टी से तिलक किया और किशोर दा के फोटो को नमन कर श्रद्धांजलि दी. वहीं किशोर कुमार की समाधि पर राजकोट से पहुंचे द्वारका दास ने किशोर कुमार की स्टाइल में टोपी पहनी थी. दास ने अपने लाडले गायक को याद किया और गीत गुनगुनाया. देश के हर कोने से किशोर कुमार के प्रेमियों के आने का सिलसिला जारी है. गौरतलब है कि किशोर कुमार की अंतिम इच्छा के अनुसार उनकाअंतिम संस्कार खंडवा में किया गया था.
यह भी पढ़ें: