खंडवा में महान गायक किशोर कुमार के जन्मदिन का जश्न, फैंस ने लगाया दूध-जलेबी का भोग
Happy Birthday Kishore Kumar: सुरों के सम्राट किशोर कुमार का आज 95वां जन्मदिन हैं. उनके गृह नगरी खंडवा में देश-विदेश से पहुंचे संगीत प्रेमी केक काटकर उनका जन्मदिन मना रहे हैं.
Kishore Kumar Birthday Celebration: हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार का जन्मदिन उनके जन्म स्थान खंडवा में धूमधाम से मनाया जा रहा है. किशोर कुमार के फैंस सुबह से ही अपने चहेते कलाकार को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां पहुंचे हैं. सुबह किशोर कुमार के पैतृक घर गोरी कुंज भवन में उनका जन्मदिन का केक काटकर मनाया गया.
पश्चिम बंगाल से पहुंचे किशोर प्रेमियों ने उनके जन्मदिन का केक काटा और गीतों के माध्यम से उन्हें याद किया. वहीं, उनकी समाधि पर भी देश भर के लोग पहुंच रहे है. यहां भी हरफनमौला कलाकार को गीतों के माध्यम से सुरमई श्रद्धांजलि दी जा रही है.
आज है किशोर कुमार का 95 जन्मदिन
सुरों के सम्राट महान गायक किशोर कुमार का आज 95वां जन्मदिन है. देश के कई राज्यों से किशोर दा के चाहने वालो की भीड़ खंडवा पहुंच रही हैं और किशोर दा की समाधि पर माथा टेक कर गीतों के माध्यम से किशोर कुमार को याद कर रहे हैं. उनका पुश्तैनी मकान जहां, उनका बचपन बीता और खंडवा में स्थित उनकी समाधि पर केक काटकर किशोर कुमार को चाहने वाले उनका जन्मदिन मना रहे हैं.
ऐसे मनाया लोगों ने किशोर दा का जन्मदिन
किशोर कुमार के चाहने वाले सुबह से ही बॉलीवुड के महान गायक किशोर कुमार की समाधि पर पहुंचकर दूध-जलेबी का भोग लगाकर अपने प्रिय कलाकार को याद कर रहे हैं. आज खंडवा में किशोर कुमार के चाहने वालो का मेला लगा है. दिल्ली, मुंबई, पश्चिम बंगाल कोलकाता और यूपी से लोग यहां आए है.
'किशोर कुमार खंडवे वाले'
किशोर कुमार का जन्म 4 अगस्त 1929 को मध्य प्रदेश के खंडवा में हुआ था. उनके दोस्त उन्हें 'किशोर कुमार खंडवे वाले' कहकर बुलाते थे. किशोर दा को खंडवा के दूध-जलेबी बेहद पसंद थे, इसी कारण उनके जन्मदिन के अवसर पर फैंस उनकी समाधि पर पहुंचकर दूध-जलेबी का भोग लगाते हैं.
ये भी पढ़े: एमपी के लाडली बहनों को मिलने वाले हैं 1500 रुपये, ऐलान करते हुए CM ने गाया गाना, Video आया सामने