MP News: मध्य प्रदेश में किसान के माथे पर चिंता की लकीर, आलू की फसल खराब होने की कगार पर
MP Farmer News: बारिश, ठंड, और धुंध से आलू-लहसन में नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. किसानों का कहना है कि फसल बचाने के लिए कीटनाशक और खरपतवार नाशक दवाइयों का छिड़काव ज्यादा करना पड़ेगा.
MP Agriculture News: एक पखवाड़े से मौसम खराब चल रहा है. बारिश, ठंड, और धुंध से आलू-लहसुन में नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. किसानों का कहना है कि फसल बचाने के लिए कीटनाशक और खरपतवार नाशक दवाइयों का छिड़काव ज्यादा करना पड़ेगा. डकाच्या के किसान शैलेंद्र पटेल (शेलू) ने बताया कि उन्होंने दस बीघा के आलू लगाए हैं और लगातार मौसम खराब होने से कपाड़िया बीमारी लगने का खतरा है.
इससे पत्ते सूखने लगते हैं और पौधे छोटे रह जाते हैं, जिससे तनों में कमजोरी आती है और आलू कम लगते हैं, साथ ही छोटे रह जाते हैं. गिरीश पटेल ने कहा कि जितना ज्यादा मौसम खराब रहेगा, उतना आलू-लहसुन में नुकसान होगा. पंद्रह दिन से धूप नहीं खिली है और बार-बार बारिश के साथ धुंध गिरने से खेतों में नमी बनी है. फसल बचाने के लिए खरपतवार नाशक और कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव ज्यादा करना पड़ेगा. दवाइयां भी काफी महंगी हैं और मजदूरी भी ज्यादा लगती है.
खराब मौसम से आलू- लहसुन पर मार
सगवाल के किसान जीवन सिंह पंवार ने कहा कि गेहूं पर भी खराब मौसम का असर पड़ रहा है. पत्ते पीले पड़ रहे हैं, तो जड़ें कमजोर हो रही हैं. गेहूं पर हुए नुकसान का अभी तो पता नहीं चलता, लेकिन उत्पादन कम होता है, यह गेहूं निकालते समय पता पड़ता है. लगातार धुंध और बारिश से खेत गीले बने हैं. यूरिया खाद मिल नहीं रही और कई जगहों पर अभी पहली और दूसरी सिंचाई चल रही है, जिसमें यूरिया की जरूरत पड़ती है. ऐसे में समय निकलता जा रहा है और सिंचाई हो नहीं रही.
इक्का-दुक्का किसान ही डालर चना लगाते हैं
मेलकलमा के किसान बंटी पाराशर ने बताया कि दस बीघा में डालर चना लगाया है, जो पीला पड़ने के साथ सूख रहा है. पंद्रह हजार चार सौ रुपए क्विंटल में बीज लिया था. पांच क्विंटल बीज पचहत्तर हजार का आया था. हंकाई, जुताई के साथ दवाइयों का खर्च अलग है. एक लाख रुपए से ज्यादा खर्च हो चुका है, लेकिन जिस तरह से मौसम खराब है, लगता नहीं कि फसल बच पाएगी. मालवा के किसान ने डालर चने से मुंह मोड़ लिया और इक्का-दुक्का किसान ही डालर चना लगाते हैं. देशी और कांटे वाला चना भी अब किसान लगाने में रुचि नहीं लेते. खाद का संकट बना हुआ है और फसल बीमा के नाम पर किसानों से सिर्फ खिलवाड़ होता है, बीमा राशि काट ली जाती है, मुआवजा दिया नहीं जाता.
गेहूं के लिए ठीक है मौसम
इधर कुड़ाना सांवेर के किसान बलराम पटेल ने कहा कि आलू में ब्लाइड और अरली ब्लाइड (हिंदी में कपाड़िया बोलते हैं) नामक बीमारी लग रही है. आलू के पत्तों पर चक्कर आ रहे हैं. धीरे-धीरे पौधा सूखने लगता है और जड़ें कमजोर कर देता है. आलू कम लगते हैं और छोटे हो जाते हैं. इंदौर के कृषि अधिकारी (डीडीए) शिव सिंह राजपूत ने कहा कि वैसे तो मौसम ज्यादा खराब नहीं है और गेहूं के लिए ठीक है.
ये भी पढें: Kota News: कोरोना के बाद बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले! कोटा में एक लाख स्टूडेंटों को दी गई CPR की ट्रेनिंग