MP News: सरकार द्वारा भले ही बार-बार दावा किया जा रहा है कि खेती लाभ का धंधा बन रही है, किसानों की आर्थिक स्थिति सुधर रही है, लेकिन इन दावों के विपरीत कई किसानों के लिए खेती का लाभ धंधा बनती नजर नहीं आ रही है. इस वर्ष हुई अति जलवृष्टि की वजह से किसानों की फसल खराब हो गई है.


किसानों को मुनाफा तो दूर लागत तक नहीं निकली. अपनी खराब फसल को देख दुखी हुए एक किसान ने अपनी तीन एकड़ की सोयाबीन की फसल को ही आग के हवाले कर दिया. इधर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने इसका वीडियो शेयर किया है.


दिग्विजय सिंह ने क्या कहा?


राज्यसभा सांसद और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने धार जिले का एक वीडियो एक्स पर शेयर कर लिखा कि कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान देखिए मप्र को 7 बार कृषि कर्मण्य अवार्ड दिलाने वाला किसान सोयाबीन की फसल के उचित दाम नहीं मिलने पर किस तरह कलेजे पर पत्थर रखकर अपने ही द्वारा उगाई फसल को आग लगाने को मजबूर हैं. उन्होंने लिखा कि यह वीडियो मप्र के धार जिले की बदनावर विधानसभा का है. 


सीहोर में भी तीन एकड़ फसल में लगाई आग


इधर सीहोर जिले के ग्राम ढाबला केलवाड़ी के किसान भरत सिंह मेवाड़ा एवं रवि परमार ने तीन एकड़ भूमि में खराब हुई सोयाबीन की फसल में आग लगाकर नष्ट कर दिया. ग्राम चंदेरी की किसान व समाजसेवी एमएस मेवाड़ा ने बताया कि विगत एक माह से कई गांवों के किसानों के साथ अति जलवृष्टि से खराब हुई सोयाबीन की फसल का सर्वे कराकर बीमा व मुआवजा दिलाए जाने के लिए कमिश्नर से लेकर तहसीलदार तक ज्ञापन दिया गया, लेकिन शासन की ओर से कोई कार्यवाही नहीं किए जाने की वजह से किसान काफी चिंतित होकर अपनी सोयाबीन की फसल को आग के हवाले कर रहे हैं. 


'लागत निकलना भी मुश्किल'


मध्य प्रदेश में किसान लगातार सोयाबीन की फसल के भाव को लेकर आंदोलन कर रहे थे. भारी बारिश की वजह से सोयाबीन की फसल खराब होने के कारण लागत मूल्य भी नहीं निकल पाने की वजह से किसान काफी परेशान है. किसानों का कहना है कि सरकार हमारी बिल्कुल नहीं सुन रही है. इसलिए किसान सोयाबीन खराब सोयाबीन को लेकर दुखी व परेशान है और खराब सोयाबीन की फसल में आग लगाने को मजबूर हैं.


समाजसेवी एमएस मेवाड़ा ने बताया कि मध्य प्रदेश में हजारों ऐसे किसान हैं जो खराब सोयाबीन की फसल को लेकर काफी परेशान हो रहे हैं जिनका लागत मूल्य भी नहीं निकल पा रहा है. किसान कर्ज के दल-दल में धसता चला जा रहा है और मध्य प्रदेश सरकार किसानों को लेकर गंभीर नहीं है.


यह भी पढे़ें: Cyclone Dana: एमपी में भी चक्रवाती तूफान 'दाना' मचाएगा तबाही! इन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट