MP: इंदौर में बदमाश बेखौफ, मामूली बात पर इवेंट कंपनी के संचालक की कर दी हत्या, अब तक पुलिस खाली हाथ
MP Crime News: एमपी में लिस्टेड बेखौफ बदमाश हत्या की घटनाओं को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते हैं. दूसरी तरफ इंदौर पुलिस के हाथ ऐसे बदमाश तक पहुंच नहीं पाते.
MP Crime News: मध्य प्रदेश के सीएम भले ही लाख दावे कर लें, लेकिन हकीकत यह है कि उन्हीं के प्रदेश में लिस्टेड बदमाश बेखौफ हैं. उन्हें कानून के डंडे का कोई डर नहीं है. ऐसा इसलिए कि इंदौर में लिस्टेड बदमाशों ने मामूली सी गाड़ी टकराने की बात पर एक इवेंट कंपनी के युवा संचालक की चाकू से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी. मृतक युवक के पिता ने अपने बेटे को बचाने की कोशिश की तो बदमाशों ने उनपर भी हमला बोल दिया, फिलहाल, इंदौर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है, लेकिन उसके हाथ अभी तक खाली हैं. इतना ही नहीं, हत्या के आरोपी उनकी पहुंच से अब तक बहुत दूर निकल चुके हैं.
गाड़ी टच होने पर ले ली युवक की जान
यह घटना बीती रात यानि शुक्रवार रात इंदौर की एमआइजी थाना क्षेत्र के छोटी खजरानी चौराहे की है. घटना के समय खजरानी चौराहे से होकर इवेंट कंपनी के संचालक तुषार सेंगर अपने कर्मचारी के साथ जा रहे थे. उसी दौरान उनकी गाड़ी बदमाश की गाड़ी से टकरा गई. इस बात को लेकर क्षेत्रीय गैंगस्टर सलमान लाला का भाई गोलू उर्फ लाईक बदमाश, छोटा आदिल और दो अन्य नाबालिग साथियों से विवाद हुआ. गाड़ी टकराने से लिस्टेड बदमाश सलमान लाला इतना नाराज हुआ कि उसने चाकू से गोदकर तुषार सेंगर की हत्या कर दी.
बदमाशों ने बेटे को बचाने पहुंचे पिता पर भी बोल दिया हमला
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मृतक तुषार के पिता राहुल सेंगर ने बताया की रात को तुषार का फोन आया था. उसने फोन पर बताया, पापा मेरा एक्सीडेंट हो गया है. आप आ जाओ, मुझे कुछ लोगों ने घेर लिया है. जब तुषार के पापा मौके पर पहुंचे तो चार से पांच बदमाश घटनास्थल पर मौजूद थे, जिन्होंने मिलकर चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया था मैं जैसे ही वहां पहुंचा उन लोगों ने मुझ पर भी जानलेवा हमला बोल दिया. ऐसे हालात में जैसे—तैसे खून में लथपथ बेटे तुषार को लेकर निजी हॉस्पिटल गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
तुषार की गैंगस्टर सलमान लाला से हुई थी बहस
वही, एमआईजी थाना प्रभारी अजय कुमार वर्मा ने बताया की छोटी खजरानी की घटना बीती रात करीब 10 बजे की है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. घटनास्थल से जानकारी मिली है कि तुषार सेंगर की गाड़ी टकराने को लेकर विवाद गैंगस्टर सलमान लाला से हुआ था। इस पर सलमान लाला का भाई गोलू उर्फ लाईक बदमाश उर्फ छोटा आदिल और दो अन्य नाबालिग साथियों ने मिलकर तुषार पर चाकू से हमला किया था. इस हमले में तुषार की मौत हो गई. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एम वाय हॉस्पिटल भेजा गया. इस मामले में आरोपी लिस्टेड बदमाश है, जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा सघन तलाशी की जा रही है.
बेअसर है कॉम्बिंग गस्त!
बता दें कि हाल ही में डीजीपी सुधीर सक्सेना ने एमपी में कॉम्बिंग गस्त के नाम पर अपराधियों को नियंत्रित करने के मकसद से एक अभियान चलाया था. देर रात अभियान के दौरान इंदौर के पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र बेहतर पुलिसकर्मियों की वाह-वाही करते भी नजर आते रहे हैं. इस अभियान के तहत एक ही रात में 1500 से भी अधिक बदमाशों की धरपकड़ का उन्होंने दावा किया था, लेकिन इस घटना से साफ है कि एमपी पुलिस वाले आज भी लिस्टेड बदमाशों की गिरेबान तक अपना हाथ नहीं डाल पाते. यहां पर इस बात का जिक्र करना जरूरी है कि बेकसूर तुषार की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या करने वाले बदमाशों पर कई अपराधिक रिकॉर्ड दर्ज हैं. चिंता की बात यह है कि ऐसे बदमाश पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
यह भी पढ़ें : सीएम शिवराज सिंह का बड़ा सियासी दांव, 20 लाख कर्मचारियों को मिलेगा 10 लाख तक का लाभ