Madhya Pradesh: एमपी में लिंग परिवर्तन कराकर पुरुष बनेगी महिला कॉन्स्टेबल, सरकार ने दी अनुमति
"महिला कांस्टेबल बचपन से ही जेंडर आइडेंटिटी डिसआर्डर की परेशानी से जूझ रही थी. वह महिला होकर भी पुरुषों की तरह ड्यूटी करती थी. उसने सेक्स चेंज करवाने के लिए पुलिस मुख्यालय को आवेदन दिया था"
Woman Constable Sex Change in MP: आपने कई बार लिंग परिवर्तन की ख़बरें पढ़ी या सुनी होगी. अब एक ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश से सामने आ रहा है. जहां मध्य प्रदेश के गृह विभाग ने इतिहास में पहली बार एक महिला कांस्टेबल को उसके सेवा रिकॉर्ड को प्रभावित किए बिना लिंग परिवर्तन कराने की अनुमति दे दी है.
राज्य के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश राजोरा ने कहा "महिला कांस्टेबल बचपन से ही जेंडर आइडेंटिटी डिसआर्डर की परेशानी से जूझ रही थी. वह महिला होकर भी पुरुषों की तरह ड्यूटी करती थी. उसने सेक्स चेंज करवाने के लिए पुलिस मुख्यालय को आवेदन दिया था. जिसके बाद सारी प्रोसेस पूरी होने के बाद 1 दिसंबर को यह अनुमति दे दी है."
पुलिस मुख्यालय ने कर्मचारी को उसके रोजगार को प्रभावित किए बिना लिंग परिवर्तन से गुजरने के लिए गृह विभाग से अनुमति मांगी थी. राजोरा ने कहा कि गृह विभाग ने बुधवार को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को आदेश जारी किया, जिसमें अमिता (बदला हुआ नाम) को अपना लिंग बदलने की अनुमति दी गई.
वहीं पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी ने कहा, "मध्य प्रदेश में पहली बार ऐसा हो रहा है और हमें खुशी है कि महिला कांस्टेबल अपने जीवन दिशा बदलने में सफल रही"
गौरतलब है कि अमिता ने पुरुषों की तरह पुलिस के काम किए हैं. साथ ही विधिवत आवेदन दिया और शपथ पत्र पेश किया. भारत सरकार के राजपत्र में 2019 में लिंग बदलने की मंशा की अधिसूचना प्रकाशित की थी. इसके बाद ही आवेदन पुलिस मुख्यालय को भेजा गया था. पुलिस मुख्यालय ने इस आवेदन पर गृह विभाग से अनुमति मांगी थी. विधि विभाग ने गृह विभाग को दिए परामर्श में कहा था कि भारतीय नागरिक को उसके धर्म या जाति पर ध्यान दिए बिना अपने लिंग का चुनाव करने की स्वतंत्रता है.
ये भी पढ़ें-
Bhopal News: भोपाल पहुंचने से पहले करा लें कोरोना टेस्ट, नहीं कराया तो करना पड़ेगा ये काम