'मेरे सामने आया तो दो जूते मारूंगी', रीवा में महिला TI ने शिकायतकर्ता को दी धमकी, जानें पूरा मामला
Rewa News: रीवा के चाकघाट थाने की महिला टीआई उषा सिंह सोमवंशी का एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में थाना प्रभारी फरियादी के साथ फोन पर अमर्यादित भाषा में बात कर रही है.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के रीवा (Rewa) जिले में एक पुलिस थाना की महिला टीआई की सीधी धमकी देने का मामला सुर्खियों में बना हुआ है. महिला टीआई फोन पर कह रहीं हैं कि तेरे नेताओं की ऐसी की तैसी, मेरे सामने आया तो दो जूते मारूंगी. महिला टीआई की इस धमकी का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें रीवा जिले के चाकघाट थाने की महिला टीआई उषा सिंह सोमवंशी का एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस ऑडियो क्लिप में थाना प्रभारी फरियादी के साथ फोन पर अमर्यादित भाषा में बात कर रही है. बातचीत के दौरान वह कहती सुनाई दे रही है कि 'तेरे नेताओं की ऐसी की तैसी, तू सुन ले अच्छे से और रिकार्ड भी कर लें. मुझे घंटा कोई फर्क नहीं पड़ता राजनीति दबाव का, फालतू की बकवास न कर तेरे बाप ने तुझे एक जूता मारा था, मेरे सामने आएगा मैं दो जूते मारूंगी तुझे.'
क्या है पूरा मामला?
चाकघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़री गांव निवासी अभय द्विवेदी पारिवारिक विवाद में अपने चाचा की शिकायत लेकर थाने पहुंचा था. फरियादी अभय द्विवेदी का आरोप था कि उनके चाचा ने उनके साथ मारपीट की थी. पीड़ित के अनुसार थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनकी शिकायत नहीं सुनी और थाने से वापस लौटा दिया. फरियादी अभय द्विवेदी का कहना है कि जब दो दिन तक फरियाद नहीं सुनी तो, उन्होंने चाकघाट थाना प्रभारी उषा सिंह सोमवंशी से मोबाइल पर बात की. इस पर उन्होंने अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया. अब इस बातचीत की ऑडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
युवक ने SDOP से की शिकायत
इधर इस मामले में फरियादी अभय द्विवेदी ने पूरे मामले की शिकायत त्यौंथर एसडीओपी से की है और कहा कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मामले को संज्ञान में लें और उचित कार्रवाई करें. यदि ऐसा नहीं हुआ तो वह कलेक्टर और एसपी कार्यालय में शिकायत करेंगे. इधर इस मामले में एसडीआपी उदित मिश्रा का कहना है कि फरियादी की शिकायत मिली है. वायरल ऑडियो की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.