MP News: मध्य प्रदेश के खंडवा स्थित प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में वीआईपी दर्शन को लेकर पण्डे और एसडीएम के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बड़ा कि पण्डे ने एसडीएम के साथ मारपीट तक कर दी. घटना के बाद तुरंत पुलिस ने मोर्चा संभाला और आरोपी पण्डे और उसके पुत्र के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया है.


ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर परिसर के गर्भगृह में एसडीएम से मारपीट करने का मामला सामने आया है. दरअसल खंडवा जिला प्रशासन द्वारा श्रावण मास के चलते ओंकारेश्वर मंदिर में शनिवार, रविवार और सोमवार के दिन फिलहाल मंदिर परिसर में वीआईपी दर्शन पर रोक लगा दी गई है. इसी बीच रविवार (09 जुलाई) को मंदिर का ही एक पंडा ब्रह्मानंद शर्मा अपने एक श्रद्धालु को ओंकारेश्वर मंदिर के अंदर ले जाकर दर्शन कराये जाने की जिद करने लगा. मंदिर प्रशासन द्वारा जब वीआईपी दर्शन से पण्डे को मना कर दिया गया तब वह श्रद्धालुओं के रास्ते को अवरुद्ध कर परिसर में अव्यवस्थाएं उत्पन्न करने की कोशिश करने लगा. 


देखते मंदिर परिसर में ही उनसे मारपीट शुरू कर दी
इसी बीच मंदिर में व्यवस्थाओं के देख रहे पुनासा एसडीएम ने उसे परिसर से बाहर निकलने के लिए कहा. प्रशासनिक अधिकारी की कही इस बात पर पंडा ब्रह्मानंद शर्मा अपने साथ पंडितों का हुजूम लेकर एसडीएम के पास पहुंचा और देखते ही देखते मंदिर परिसर में ही उनसे मारपीट शुरू कर दी. इसी दौरान श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए दर्शन सहित सभी व्यवस्थाएं ठप्प हो गयीं. हालांकि मंदिर प्रशासन और पुलिस ने तुरंत ही मौका संभालते हुए व्यवस्थाओं को वापस सुचारू किया. 


एसडीएम के साथ मारपीट शुरू कर दी
इधर मान्धाता थाने के प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन से बताया कि जब एसडीएम अपने शासकीय कार्य से मंदिर परिसर में खड़े थे. ब्रह्मानंद शर्मा नाम के एक व्यक्ति ने एसडीएम से बहस कर कहा कि आप ने मेरे लड़के को क्यों भगाया. उसके बाद उसने एसडीएम के साथ मारपीट शुरू कर दी. हमने आवेदन के आधार पर ब्रह्मानंद शर्मा के ऊपर एसडीएम से मारपीट करना और शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला दर्ज किया.



धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया
वहीं उसके पुत्र पर धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर प्रतिबंधित धारा 144 के उल्लंघन करने का मामला भी दर्ज किया. गौरतलब है कि इस समय पवित्र श्रवण मास चल रहा है और ऐसे में बाबा महाकाल के भक्तों की सभी प्रमुख मंदिरों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. प्रशासनिक अमले के लिए भी ऐसे में भक्तों को सुविधाजनक रूप से दर्शन करवाना किसी चुनौती से कम नहीं है.


बार सावन मास दो माह तक चलेगा
बता दें कि इस बार सावन मास दो माह तक चलेगा. जिसे लेकर प्रशासन ने क्राउड मैनेजमेंट के चलते वीआईपी दर्शन पर रोक लगा दी है. इसलिए अब ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग में शनिवार, रविवार और सोमवार को वीआईपी दर्शन नहीं हो पाएंगे. यह पूरा मामला भी वीआईपी दर्शन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: MP News: सीहोर में CM शिवराज बोले- 'जनता ही मेरी भगवान, इनकी सेवा पूजा', कांग्रेस पर साधा निशाना