Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार में आबकारी और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा (Finance Minister Jagdish Deora) ने धार्मिक आयोजन के दौरान तलवारबाजी करते हुए करतब दिखाए. इस कलाबाजी पर कांग्रेस ने तंज कसा है. इसके अलावा सोशल मीडिया के माध्यम से वित्त मंत्री पर आरोप भी लगाए हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने अपने विधानसभा क्षेत्र मल्हारगढ़ में आयोजित बाबा रामदेव के जुलूस के दौरान कलाबाजी का नमूना पेश किया.
मंत्री ने घुमाई तलवार
वित्त मंत्री ने एक हाथ में तलवार पकड़ी और दूसरे हाथ से ढाल पकड़ कर सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों के बीच कलाबाजी दिखाई. ढोल धमाके के बीच जब वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने तलवार घुमाई तो लोगों ने ताली बजाकर उनका अभिवादन किया. तलवार घुमाते हुए वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा जनता के बीच में एक अच्छे कलाबाज का नमूना पेश करते हुए कार्यक्रम से रवाना हो गए. वित्त मंत्री की तलवारबाजी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
कांग्रेस ने कसा तंज
इसी वीडियो को लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है. कांग्रेस के नेता नरेंद्र सिंह सलूजा ने सोशल मीडिया पर वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि आबकारी मंत्री पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप हैं लेकिन वे तलवारबाजी के जरिए अपनी कलाबाजी दिखा रहे हैं. इसी तरह कांग्रेस के और भी कई नेताओं ने आबकारी मंत्री को आड़े हाथों लिया है.
बीजेपी ने किया बचाव
बीजेपी के वरिष्ठ विधायक पारस जैन बताया कि, धार्मिक आयोजनों के दौरान जनप्रतिनिधि भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने धार्मिक आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. यही बात कांग्रेस को अखर गई. कांग्रेस के आरोपों में कोई दम नहीं है. कांग्रेस नेता सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए ऐसे आरोप लगाते रहते हैं.
Viral Video: इंदौर में पब से शुरू हुई दो पक्षों की लड़ाई सड़क पर आई, जमकर हुई मारपीट का वीडियो वायरल