Madhya Pradesh News: जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में चिल्ड्रेन वार्ड की दीवार में लगे एक सर्किट बॉक्स में अचानक आग लग गई. इससे अस्पताल में भगदड़ की मच गई. लोग अस्पताल में भर्ती बच्चों को लेकर वार्ड से बाहर आ गए. अस्पताल के सिक्युरिटी स्टाफ ने फायर इंस्टिग्युसर की मदद से आग पर काबू पाया. दरअसल, आग चिल्ड्रेन वार्ड से नजदीक लगे खंबे में लगी थी. शॉर्ट सर्किट से लगी आग धीरे-धीरे चिल्ड्रेन वार्ड तक पहुंच गई लेकिन राहत की बात रही कि आग वार्ड के अंदर नहीं पहुंच पाई और समय रहते उस पर काबू पा लिया गया. मेडिकल अस्पताल में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने खुद अग्निशमन यंत्रों को उठाकर तत्काल आग पर काबू पाया.


चिल्ड्रेन वार्ड में 40 से ज्यादा बच्चे भर्ती
चिल्ड्रेन वार्ड में उस समय 40 से ज्यादा बच्चे भर्ती थे. आनन-फानन में कुछ बच्चों को दूसरे वार्ड में भर्ती किया गया लेकिन कुछ समय में ही सर्किट बॉक्स में लगी आग पर काबू पा लिया गया. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी भी पहुंच गए और पूरी घटना का जायजा लिया. कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी का कहना है की मेडिकल अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड के नजदीक आग लगी थी. इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है और ना ही किसी तरह का नुकसान हुआ है. एहतियात के तौर पर अब पूरी सर्विस लाइन को ही बदल दिया जाएगा. इस घटना में सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं और मामले की जांच की जा रही है.


 Jabalpur News: पूर्व CM कमलनाथ ने बीजेपी पर जमकर बोला हमला, कहा- नोटों के दम पर वोट खरीद रही है BJP


आग से अस्पताल में अफरा तफरी
वहीं प्रत्यक्षदर्शी उमा पटेल का कहना है कि आग लगने की खबर से पूरे मेडिकल अस्पताल में हड़कंप मच गई.परिजन अपने-अपने बच्चों को लेकर बाहर की तरफ भागने लगे. गौरतलब है कि जबलपुर जिले में एक सप्ताह पहले भी एक निजी अस्पताल में भीषण आग लगी थी. जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई थी. जबलपुर के दमोह नाका स्थित न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में यह हादसा हुआ था, जिसके बाद तमाम अस्पतालों के सुरक्षा मापदंडों की जांच करने अभियान चलाया गया. संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल के हालात इस ओर इशारा करते हैं कि फिलहाल जिम्मेदार खानापूर्ति भरा रवैया ही अपना रहे हैं. आज की घटना ने एक बार फिर शासन प्रशासन को सचेत किया है और हल्की सी लापरवाही किसी भी बड़ी घटना को दावत दे सकती है.



ये भी पढ़ें: Indore News: गैंगरेप के मामले में 66 साल के बुजुर्ग को अग्रिम जमानत, महिला पर पैसों के लिए ब्लैकमेल करने का आरोप