Indore Fire News: इंदौर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में लगी आग, ICU में धुंआ भरने से तोड़नी पड़ी खिड़की, सभी मरीज सुरक्षित
MP News: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस सैत्या ने बताया कि, आग लगने की घटना के समय अस्पताल के आईसीयू में पांच मरीज थे, जिन्हें तुरंत सुरक्षित वार्ड में शिफ्ट किया गया.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में एक प्राइवेट हॉस्पिटल के आईसीयू में बुधवार देर रात आग लग गई. हादसे के वक्त आईसीयू में पांच मरीज भर्ती थे जिनको तुरंत सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. हॉस्पिटल में मौजूद लोगों ने बताया कि, आग एबी रोड स्थित केयर सीएचएल हॉस्पिटल की पहली मंजिल स्थित आईसीयू में लगी थी. लोगों ने आगे बताया कि, आग तो मामूली थी, लेकिन आईसीयू में धुआं भर जाने से मची अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद वहां के कांच तोड़े गए और आग बुझाई गई.
वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. बीएस सैत्या ने बताया कि, आग लगने की घटना के समय अस्पताल के आईसीयू में पांच मरीज थे, जिन्हें तुरंत सुरक्षित वार्ड में शिफ्ट किया गया. उन्होंने आगे बताया कि, पांचों मरीज पूरी तरह से सुरक्षित हैं. प्रारंभिक तौर पर यह लगता है कि, आग आईसीयू के किसी मशीन में शॉर्ट सर्किट से लगी.
दूसरी मंजिल और ग्राउंड फ्लोर वाले फंसे
मिली जानकारी के अनुसार, हॉस्पिटल के आईसीयू से धुआं उठने लगा था स्टाफ और मैनेजमेंट कुछ समझ पाता, इससे पहले ही पूरे ICU में धुआं भर गया, जिससे मरीजों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. नर्स और डॉक्टरों की टीम ने भर्ती मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट करना शुरू किया, लेकिन वार्ड में धुआं भर जाने से आसपास दिखना मुश्किल हो गया था. आग पहली मंजिल पर लगी थी इस वजह से ग्राउंड फ्लोर और दूसरी मंजिल के मरीजों और परिजनों को वहीं रोक दिया गया. उनका आना-जाना भी प्रतिबंधित करना पड़ा, ताकि भगदड़ जैसे हालात न बनें. परेशान मरीजों को अस्पताल प्रबंधन और पुलिस ने समझाने की कोशिश की कि उनके परिजन आग से प्रभावित नहीं हुए हैं.