Indore News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में गंगवाल बस स्टैंड के सामने स्थित एक होटल में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई. होटल में लगी आग पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि, जिस वक्त आगजनी की घटना हुई उस वक्त रेस्टोरेंट पर खाना बनाने का काम जारी था.
होटल के किटन में लगी आग
वहीं प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि लाबरिया भेरू स्थित श्री जी होटल के किचन में आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली की आग ने गैस सिलेंडर को अपनी जद में ले लिया. जिसके बाद आग की चपेट में आसपास की दुकाने भी आ गई. बता दें कि वैष्णव स्कूल की सीमा से सटे श्री जी होटल में लगी के तेजी से फैलने के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. वहीं आग जब तेजी से फैलने लगी तो वहां मौजूद लोगों ने फायर पुलिस को इसकी सूचना दी.
MP News: पीड़िता और गवाह मुकर गए, कोर्ट ने इस आधार पर रेप के आरोपी को सुनाई 20 साल की सजा
होटल के कर्मचारियों ने की आग बुझाने की कोशिश
आगजनी की घटना के दौरान होटल में लोग खाना खा रहे थे. वहीं स्टॉफ किचन में काम कर रहा था. वो तो गनीमत रही कि वक्त रहते सभी दुकान से बाहर निकल गए. हालांकि लोगों ने तत्काल आग बुझाने के प्रयास तो किये थे लेकिन गैस सिलेंडर फटने का डर लोगो के मन में था लिहाजा आग अपनी रफ्तार से बढ़ती रही और लोग पीछे हटते गए. जिसके चलते आग ने आसपास स्थित दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया.
मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियां
इधर, आगजनी की सूचना के बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंचने की सूचना आ रही है और दमकल ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया. फ़िलहाल, आगजनी से कितना नुकसान हुआ है इसका आंकलन अभी नही लगाया जा सका है हालांकि, आगजनी से लाखों के माल के स्वाहा हो जाने की आशंका है.