Madhya Pradesh: इंदौर (Indore) में एक चलती कार में अचानक धुआं निकलने के बाद भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद कार ड्राइवर (Car Driver) ने कूदकर अपनी जान बचाई, वहीं देखते ही देखते मौके पर कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच आग काबू कर लिया. इस घटना में हताहत होने की खबर नहीं है.


घटना के संबंध में पुलिस का यह है कहना
चलती कार में लगी आग की घटना के संबंध में विजय नगर थाने के जांच अधिकारी कोमल सिंह मालवीय ने बताया कि, "बुधवार रात दिनेश कल्याणे नाम का व्यक्ति अपनी कार होंडा सीवी कार से अकेले ही भोपाल से इन्दौर आ रहे थे. उसी दौरान विजय नगर क्षेत्र के लोटस चौराहे पर पहुंचते ही कार से अचानक धुआं निकलने लगा, फिर भीषण आग लग गई. 


Indore: 'सुना था सिर्फ फिल्मों में गेम चलता है लेकिन आज असलियत में देख लिया', सुसाइड नोट में यही लिखकर छात्रा ने कर ली आत्महत्या


जांच अधिकारी ने आगे बताया कि, "गाड़ी में लगी आग की लपटों को देख कार चालक ने बाहर कूदकर अपनी जान बचाई." सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची, जहां दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
 
अचानक लगी इस आग की घटना में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई, कार में आग लगने का कारण फ़िलहाल शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. समय रहते चालक ने कूदकर अपनी जान बचा ली, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बाख गया. फिलहाल पुलिस कार में आग लगने के कारणों की जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें:


Indore News: इंदौर की सड़कों पर भटक रहा था तमिलनाडु का लड़का, गूगल ट्रांसलेट ने पहुंचाया घर