MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में पार्किंग हाईटेक हो जायेगा. दरअसल, इंदौर के मध्य क्षेत्र में एक ऐसी पार्किंग शुरू की जा रही है, जिसमें नगर निगम फास्टैग सुविधा शुरू कर रहा है. ये सुविधा फिलहाल इंदौर मध्य सुभाष चौक पार्किंग से शुरू होगी. गौरतलब है कि यहां 400 से ज्यादा छोटे-बड़े वाहनों को खड़ा करने की क्षमता है और 10 रुपये दोपहिया, 30 रुपये चार पहिया, 5 रुपये साइकिल का पार्किंग शुल्क चार घंटे के लिए रहेगा. वहीं 3 फ्लोर की पार्किंग में बेसमेंट, तल और प्रथम मंजिल पर गाड़ी पार्क की जा सकेगी. वहीं प्रदेश में पहली बार इंदौर की एक पार्किंग में फास्टैग से पार्किंग शुल्क लेने की तैयारी नगर निगम ने की है.


निगम की बढ़ेगी आमदनी
दरअसल, शहर के मध्य और व्यापारिक क्षेत्र राजबाड़ा पर स्थित सुभाष चौक पार्किंग के लिए निगम ने यह प्लान तैयार किया है. 10 साल से अधिक पुरानी इस पार्किंग को निगम ठेके पर देता था. बताया जा रहा है कि निगम का कांट्रेक्ट तीन साल पहले खत्म हो गया और कंपनी निगम को सालाना 60 लाख रुपए निगम किराया देती थी लेकिन कुछ समय बाद ही उसने भी हाथ खींच लिए. जिसके बाद निगम ने निर्णय लिया अब निगम खुद ही पार्किंग संचालित करेगा. ऐसे में अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि निगम की आमदनी बढ़ने के साथ ही शहर एक और नया आयाम पैदा करेगा.


MP News: सीएम तीर्थ दर्शन योजना के तहत 300 यात्रियों का जत्था देव दर्शन के लिए निकला, सरकार उठाएगी खर्च


स्वक्षता में सबसे आगे है शहर
गौरतलब है कि इंदौर स्वक्षता में तो पिछले 5 बार से देश के सभी शहरों को पीछे छोड़ते हुए नंबर वन पर काबिज है और स्वक्षता का छक्का लगातार छठी बार भी जीत दर्ज करेगा. इंदौर यह तमगा अपने पास ही रखना चाहता है यही कारण है कि इंदौर में निगम द्वारा लगातार नए कार्य किए जा रहे हैं जिसके चलते अब पार्किंग को भी स्मार्ट कर फास्टैग व्यवस्था करने में जुट चुका है.


Indore News: पुराने विवाद पर दिनदहाड़े एक युवक को लाठी-डंडों से पीटा, वीडियो हुआ वायरल