मध्य प्रदेश में अगले महीने इंदौर-भोपाल रूट पर पहली इंटरसिटी इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू होने की संभावना है. ग्रीनसेल मोबिलिटी की इंटर-सिटी एसी इलेक्ट्रिक बस सेवा 'न्यूगो' को इंदौर-भोपाल मार्ग पर संचालित करने के लिए राज्य परिवहन विभाग से परमिट मिल गया है. वहीं डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर (भोपाल संभाग) एके सिंह ने बताया कि, ''ग्रीनसेल मोबिलिटी को भोपाल-इंदौर रूट पर इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की अनुमति दे दी गई है.''


यात्रियों के लिए शुरू होने से पहले बसें 1 लाख किमी सड़क मार्ग को कवर करेंगी


ग्रीनसेल ने कहा कि उसके सभी इलेक्ट्रिक वाहनों का रोड ट्रायल राज्य का पहला इंटर-सिटी इलेक्ट्रिक कोच होगा. यात्रियों के लिए खुलने से पहले ये बसें 1 लाख किलोमीटर सड़क मार्ग को कवर करेंगी. अधिकारियों ने बताया कि टेस्टिंग पीरियड के दौरान भोपाल-इंदौर मार्ग के बीच चार बसों का संचालन किया जा रहा है. सेवाओं के शुरू होने के साथ ही बसों की संख्या बढ़ा दी जाएगी.


इंदौर-भोपाल रूट पर जून की शुरुआत में सेवाएं शुरू की जाएंगी


टीओआई में छपी रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि इंदौर-भोपाल रूट पर जून की शुरुआत में सेवाएं शुरू की जाएंगी. कंपनी की योजना सर्विस लॉन्च होने तक इस महीने में 1 लाख किलोमीटर सड़क मार्ग को कवर करना है. बता दें कि ट्रैफिक की स्थिति में एयर कंडीशनर के साथ इलेक्ट्रिक बसें एक बार चार्ज करने पर 250 किलोमीटर चल सकती हैं, इंदौर में, बसें तीन इमली स्क्वायर, नवलखा बस स्टैंड, सरवटे बस स्टैंड, पिपलियाहन वर्ल्ड कप स्टैच्यू और स्टार स्क्वायर के माध्यम से रूट लेंही, जबकि भोपाल में रूट आईएसबीटी हबीबगंज, लाल घाटी के साथ होगा.


परिचालन शुरू करने से पहले बसों का ऑन-रोड टेस्ट किया जाता है


ग्रीनसेल मोबिलिटी के एमडी और सीईओ अशोक अग्रवाल ने कहा, “हम इंदौर-भोपाल मार्गों पर इलेक्ट्रिक बसें संचालित करने के लिए उत्साहित हैं. ग्राहकों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए परिचालन शुरू करने से पहले हमारी बसों का ऑन-रोड परीक्षण किया जाता है. विशेष रूप से, NueGo ने 75 से अधिक शहरों में कवरेज के साथ ट्रांजिट रूट्स को कवर करते हुए दक्षिणी, उत्तरी और पश्चिमी भारत में प्रमुख इंटरसिटी मार्गों पर 750 प्रीमियम एसी ई-बसों के रोल-आउट के लिए अपनी योजनाओं की घोषणा की है.  कंपनी की 100 इलेक्ट्रिक बसें मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों से होकर गुजरेंगी.


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली से यूपी और एमपी तक आज Petrol- Diesel की कीमत में कितनी मिली राहत? चेक करें नई रेट लिस्ट


Motivational Story: जबलपुर में पिछले 26 साल से लोगों की प्यास बुझा रहा है एक शख्स, इतने लीटर पानी रोज लोगों को पिला देते हैं