MP First List Of Admission In B.Ed and M.Ed: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बीएड (Bachelor of Education) और एमएड (Master of Education) में प्रवेश की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है.इसके साथ ही प्रवेश की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. हालांकि, पहली लिस्ट में 70 प्रतिशत अंक वालों को भी प्रवेश नहीं मिला है.
वहीं, जिन छात्रों का सूची में नाम आ गया है, उन्हें एकमुश्त में पूरी फीस जमा करनी है.अभी तक छात्र किश्तों में फीस जमा कर देते थे.इस वजह से आर्थिक रूप से कमजोर छात्र पाशोपेश में है.फीस जमा करने की अंतिम तिथि 25 में निर्धारित की गई है.
25 मई तक कर दें शुल्क जमा
मध्य प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के इस आदेश के बाद से बीएड और एमएड के छात्र असमंजस में हैं कि वे कॉलेज की लगभग 35 से 40 हजार रुपए फीस एकमुश्त कैसे जमा करें? उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश दिया है कि पहली सूची में जिन छात्रों को सीटें आवंटित हो गई हैं, वे 25 मई तक शुल्क जमा कर दें. यदि ऐसा नहीं किया तो प्रवेश निरस्त हो जाएगा.
हालांकि,अभी तक प्रवेश के वक्त आधा शुल्क ही लेने का नियम था. इस वजह से अधिकांश विद्यार्थी आधी फीस जमा करने के लिए तैयार थे लेकिन एकाएक पूरी फीस एक मुश्त जमा करने के आदेश से विद्यार्थियों के सामने आर्थिक परेशानी आ गई है.
इसलिए नहीं है इसमें कोई दखल
कहा जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थियों के लिए फीस का इंतजाम तीन दिन में करना आसान नहीं है.विद्यार्थियों ने प्रवेश मिलने पर 15 से 20 हजार रुपए आधी फीस के रूप में इंतजाम कर रखे थे लेकिन पूरी फीस देने के लिए कोई तैयार नहीं है. उनके सामने आर्थिक परेशानी पैदा हो गई है. इधर कॉलेज संचालक भी विद्यार्थियों की परेशानी को समझने के बावजूद कुछ नहीं कर पा रहे हैं. ये पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होनी है, इसलिए कॉलेज संचालकों का इसमें कोई दखल भी नहीं है.
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के रजिस्ट्रार डॉ दीपेश मिश्रा का कहना है कि उच्च शिक्षा विभाग के जैसे निर्देश मिलेंगे उसके अनुसार ही काम किया जाएगा. फीस अगर एकमुश्त जमा करनी होगी तो छात्रों से नियमानुसार फीस जमा कराई जाएगी.
28 से ज्यादा संचालित हैं बीएड कॉलेज
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से संबद्ध करीब 45 बीएड कॉलेज हैं,जिनमें 4500 सीटें हैं. वहीं,अकेले जबलपुर में 28 से ज्यादा बीएड कॉलेज संचालित हैं. अब सीट आवंटन के बाद विद्यार्थी कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया को लेकर परेशान हो रहे हैं. प्रदेश की 59 हजार सीटों के लिए 82 हजार से ज्यादा आवेदन आने के बाद भी 65 से 70 फीसदी सीटें ही अलॉट की गई हैं. बहरहाल जिन छात्रों को सीट आवंटित हुई हैं, उन्हें 25 मई तक फीस जमा करनी होगी.
अगले राउंड की चॉइस फिलिंग शुरू
बीएड- एमएड के अगले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन भी मंगलवार (21 मई) से शुरू हो गए हैं.जिन छात्रों को कोई कॉलेज अलॉट नहीं हुआ है, वह फिर चॉइस फिलिंग करा सकते हैं.बीएड के साथ एमएड, बीपीएड और एमपीएड जैसे कोर्स की भी एडमिशन लिस्ट जारी कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: Jabalpur Suicide: घूमाने ले जाने से मां ने मना किया तो 10 साल की मासूम ने कर ली खुदकुशी