Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में बोरवेल में पांच साल की बच्ची गिर गई है. यह मामला बोड़ा थाना क्षेत्र के पिपल्या रसोड़ा गांव का है. रेस्क्यू के लिए टीम मौके पर पहुंच गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बोरवेल में बच्ची के गिरने के मामले को संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर एसडीआरएफ एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है. जिला प्रशासन की टीम मौके पर है और बच्ची की रेस्क्यू करने का काम प्रारंभ हो गया है. मुख्यमंत्री कार्यालय राजगढ़ जिला प्रशासन से निरंतर संपर्क में है.
इससे पहले भी राज्य में बच्चों के बोरवेल में गिरने के मामले सामने आए हैं. इस साल मध्य प्रदेश के विदिशा में जुलाई में ढाई साल की बच्ची अस्मिता अहिरवार बोरवेल में गिर गई थी. उसे बोरवेल से बाहर तो निकाल लिया लेकिन उसकी मौत हो गई.
वहीं इससे पहले जून में सीहोर के गांव मुंगावली में ढाई साल की बच्ची सृष्टि खेत में बने बोरवेल में गिर गई थी. उसे बोरवेल से बाहर तो निकाल लिया गया था लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई. इस साल मार्च में इस तरह की घटना घटी थी. मार्च में मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में 7 वर्षीय लोकेश बोरबेल में गिर गया था. 24 घंटे बाद उसे बाहर निकाला गया लेकिन उसकी मौत हो गई. साथ ही दिसंबर 2022 बैतूल में 8 साल का तन्मय बोरवेल में गिर गया था. रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तन्मय को बाहर निकाला गया लेकिन उसकी मौत हो गई.
मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, "राजगढ़ जिले के पिपलिया रसोड़ा गांव में एक बच्ची के बोरवेल में गिरने का समाचार प्राप्त हुआ. SDRF, NDRF और जिला प्रशासन की टीम बच्ची को सकुशल बाहर निकालने के लिए प्रयासरत है। मैं भी स्थानीय प्रशासन के निरंतर संपर्क में हूं."
बहरहाल मध्य प्रदेश बच्ची को बोरवेल से निकाले के लिए रेस्क्यू टीम जोर शोर से जुट चुकी है.
ये भी पढ़ें: