Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने कांग्रेस (Congress) छोड़कर बीजेपी (BJP) ज्वाइन करने वाले अपने पुराने साथी सुरेश पचौरी (Suresh Pachouri) पर कटाक्ष किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डॉक्टर मोहन यादव सरकार के एक कार्यक्रम की फोटो पोस्ट करते हुए इशारों-इशारों में कहा है कि कांग्रेस से बीजेपी में जाने के बाद कितना सम्मान मिलता है, जरूर देखें.


दरअसल दिग्विजय सिंह की ओर से एक्स पर एक फोटो में गोला बनाकर सुरेश पचौरी के चेहरे को हाइलाइट कर पोस्ट किया गया है. फोटो में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बड़ी सी माला पहनाई जा रही है. इस फोटो में पूर्व कांग्रेसी और वर्तमान में बीजेपी नेता सुरेश पचौरी पीछे की तरफ नजर आ रहे हैं. इस पर चुटकी लेते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने लिखा कि, 'कांग्रेस से बीजेपी में जाने के बाद कितना सम्मान मिलता है, अवश्य देखें. जय सिया राम.'


पहले किया था भावुक पोस्ट
बता दें सुरेश पचौरी के अचानक से कांग्रेस छोड़ने पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक भावुक पोस्ट भी लिखा था. सुरेश पचौरी को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने एक्स पर लिखा था, "सुरेश भला 50 साल का रिश्ता भी कोई यूं तोड़ता है. आपको तो संघर्ष के दिनों में संबल बनकर साथ खड़ा होना था. क्या धर्म यह नहीं सिखाता कि अपनों के सुख-दुख में साथ रहें? राम मंदिर में आस्था उचित है, लेकिन राम की मर्यादा को क्यों भूल गए? सच का साथ देने के लिए संघर्ष के पथ पर निःस्वार्थ चलने की सीख ही राम के प्रति सच्ची आस्था होती. बाकी सब स्वार्थ है."


दिग्विजय सिंह ने सुरेश पचौरी को नेहरू-गांधी परिवार की याद दिलाते हुए आगे लिखा था कि जिस नेहरू गांधी परिवार की बदौलत आपने समाज में नाम और सम्मान कमाया, उसे बेगाना कर गए. वह भी उनके लिए जिनके खिलाफ हम सब ने सारी लड़ाई लड़ी. अब बीजेपी कह रही है कि आप उनके ही थे और घर वापस लौट रहे हैं. खैर आप जो भी करें. मगर राम के नाम पर न करें. यह राम की सीख तो नहीं है.


सुरेश पचौरी ने क्या कहा?
वहीं सुरेश पचौरी ने बीजेपी ज्वाइन करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि कांग्रेस ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने के न्योते को ठुकराया. इस वजह से वह कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आ गए हैं. सुरेश पचौरी ने कहा कि जो पार्टी रामजी का सम्मान नहीं करती वह उसके साथ खड़े नहीं हो सकते हैं.



ये भी पढ़ें: MP Lok Sabha Election 2024: अनिल फिरोजिया को बीजेपी ने उज्जैन से चुनावी मैदान में उतारा