Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि जब तक मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था नहीं सुधरेगा, तब तक निवेशकों का भरोसा निवेश के लिए नहीं बन पाएगा. मध्य प्रदेश सरकार को कानून व्यवस्था सुधारने के लिए खड़े कदम उठाने की आवश्यकता है. दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दे नहीं है. कांग्रेस केवल हवा में तीर चला रही है.


मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और पूरी सरकार को घेरने का प्रयास किया है. उनका कहना है कि 17 साल तक मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बड़े निवेश को लेकर दावे करते आए हैं. इसके बाद अब मध्य प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पूरे देश के साथ-साथ विदेश से भी मध्य प्रदेश में निवेश का दावा कर रहे हैं.


'कानून व्यवस्था सुधारने की जरूरत'
उन्होंने कहा कि निवेश तब होता है, जब कानून व्यवस्था ठीक हो, मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार की बेहद आवश्यकता है. निवेशक तब तक निवेश नहीं करेगा, जब तक की कानून व्यवस्था पर उसे भरोसा ना हो. उन्होंने यह भी कहा है कि मध्य प्रदेश में लगातार भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं. इस वजह से भी निवेशकों का भरोसा थोड़ा कम है. सरकार को इस दिशा में कदम उठाने की जरूरत है.


कांग्रेस के पास कोई मुद्दे नहीं- बीजेपी
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश व्यवस्था राजपाल सिंह सिसोदिया के मुताबिक कांग्रेस के पास कोई मुद्दे नहीं है. कांग्रेस के नेता विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव की हार से अभी भी घबराए हुए हैं. वे छोटे-छोटे अपराध के मामले को भी मुद्दा बनाने की कोशिश करते हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मध्य प्रदेश में निवेश को लेकर असफल साबित हुए हैं. उन्हें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की तारीफ करना चाहिए, मगर वे अभी भी हार से विचलित है, इसीलिए झूठे आरोप लगाने में जुटे रहते है.


यह भी पढ़ें- भोपाल में दुआए खास के साथ खत्म हुआ 4 दिवसीय इज्तिमा, सड़कों पर लगा लंबा जाम