Madhya Pradesh News: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) पर एमपी पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) ने बड़ा बयान दिया है. कांग्रेस नेता कमलनाथ उनका समर्थन करते नजर आए. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि वे बागेश्वर बाबा को जानते हैं और उनका सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि कल ही उनसे मेरी बात हुई है. संत महात्मा के विचार अलग-अलग होते हैं और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. कमलनाथ ने कहा कि, हमारा उनसे मिलने का प्रोग्राम कई बार बना मगर तारीखों का मिलान नहीं हो पाया. मैं तो कथावाचक प्रदीप मिश्रा से भी मिला.
हिंदू राष्ट्र वाले बयान पर क्या कहा
कमलनाथ ने कहा कि, मेरी तो कल ही उनसे बात हुई और मैं तो वहां जाने वाला था, मगर उनका और मेरा टाइम मैच नहीं हो पाया. जो हमारे धार्मिक लोग हैं वो धर्म की बात करें, मैं भी चाहता हूं वो धर्म की बात करें. धीरेंद्र शास्त्री द्वारा हिन्दू राष्ट्र बनाने वाले बयान पर कमलनाथ ने कहा कि, सबके अपने अपने विचार हैं, लेकिन अगर भारत को एक झंडे के नीचे रहना है तो बहुत बड़ी आवश्यकता है कि हम भारत की संस्कृति और भारत के संविधान का पालन करें.
विवादों में चल रहे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री को लेकर इस समय विवाद चल रहा है. बीजेपी के कई नेता उनका समर्थन कर चुके हैं. कई हिंदू संगठन और कथावाचक भी बाबा के समर्थन में आ गए हैं. वहीं धर्मांतरण का मुद्दा भी गरमा गया है. यह विवाद तब शुरू हुआ जब नागपुर की एक संस्था ने बागेश्वर धाम महाराज को चुनौती दे दी थी. धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप है. यह भी आरोप है कि वे कथित चमत्कार और जादू-टोना के नाम पर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं. बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय, बाबा रामदेव और बीजेपी के विधायक ने भी शास्त्री का समर्थन किया था.