Madhya Pradesh Foundation Day 2022: जबलपुर (Jabalpur) में भूकंप की दहशत के बीच मध्य प्रदेश के 67 वें स्थापना दिवस पर विभिन्न स्थानों से स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली. प्रभात फेरी का समापन राजा शंकरशाह-कुंवर रघुनाथ शाह चौक पर हुआ. यहां आयोजित कार्यक्रम में मध्य प्रदेश गान हुआ और लोकनृत्य प्रस्तुत किये गये. वहीं इस दौरान भूकम्प की खबर के कारण लोग थोड़ा डरे हुए थे लेकिन कुछ देर में स्थितियां सामान्य हो गई तो कार्यक्रम का उत्साह लौट आया.


बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई गई
जन अभियान परिषद के अध्यक्ष डॉ जितेंद्र जामदार और विधायक अशोक रोहाणी ने प्रभात फेरी के समापन कार्यक्रम में मौजूद नागरिकों, अधिकारियों-कर्मचारियों को नशा मुक्त समाज बनाने और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई. कार्यक्रम में निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा भी उपस्थित थे.


शाम 6 बजे होगा मुख्य समारोह
प्रदेश का 67वां स्थापना दिवस आज एक नवंबर को जिले भर में उत्साह और उमंग से मनाया जा रहा है. मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जिले में एक से सात नवम्बर तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी. जिले का मुख्य समारोह आज एक नवंबर को मानस भवन में शाम 6 बजे से आयोजित किया जायेगा.


भोपाल में होगा मुख्य आयोजन
समारोह में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के प्रदेश के भोपाल में आयोजित मुख्य समारोह से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन का सीधा प्रसारण होगा. इस अवसर पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे और उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा.


ये भी पढ़ें-



MP Foundation Day 2022: 67 साल का हुआ मध्य प्रदेश, है अपना अनोखा इतिहास, जानें कुछ रोचक बातें