Neemuch News: नीमच के मूर्ति विवाद में चार एफआईआर दर्ज, 8 आरोपी हिरासत में, इतने आरोपी अभी भी हैं फरार
MP News: एमपी के नीमच में मूर्ति स्थापना को लेकर हुए उपद्रव में पुलिस ने चार अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं. इन मामलों में 48 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिनमें से 8 लोग हिरासत में बताए जा रहे हैं.
Neemuch: मध्य प्रदेश के नीमच में मूर्ति स्थापना को लेकर हुए उपद्रव में पुलिस ने चार अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं. इन मामलों में 48 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिनमें से 8 लोग हिरासत में बताए जा रहे हैं. अभी पुलिस को 40 लोगों की और तलाश है. उल्लेखनीय है कि सोमवार की दोपहर को पुरानी कचहरी के पास अल्पसंख्यक वर्ग के धार्मिक स्थल के समीप मूर्ति स्थापना को लेकर विवाद शुरू हुआ था. सोमवार रात विवाद ने तूल पकड़ लिया और दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी, मारपीट और हंगामे की स्थिति बनी. इस घटना में नीमच शहर के टीआई को भी बीच-बचाव में चोट आई है.
बढ़ सकती है आरोपियों की संख्या
दरअसल, पूरे मामले को लेकर डीआईजी रतलाम सुशांत सक्सेना ने नीमच का दौरा किया. उन्होंने एसपी सूरज वर्मा से पूरे मामले की जानकारी ली. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस मामले में चार अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर पत्थरबाजों से लेकर दो पहिया वाहन में तोड़फोड़ करने वालों के नाम दर्ज किए गए हैं. पुलिस ने 4 मुकदमे दर्ज किए हैं जिनमें 48 लोगों के आरोपी बनाया है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की संख्या और भी बढ़ सकती है. पुलिस को अभी उन 40 लोगों की तलाश है जो हंगामे में शामिल थे.
Azam Khan News: आजम खान की बढ़ीं मुश्किलें, रामपुर की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में होंगे पेश आजम खान
आरोपियों के घर पर लटके ताले
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक हंगामे के दौरान कुछ आरोपी चिन्हित किए गए हैं. इनके घर जब पुलिस पहुंची तो कुछ लोगों के घर पर ताले लटके हुए मिले. जबकि कुछ लोग शहर के बाहर फरार हो गए हैं. पुलिस अधिकारियों ने विवादित स्थल के आसपास सुरक्षा बल तैनात कर रखा है. इसके अलावा विवादित स्थल पर लोगों की आवाजाही भी रोक लगा दी गई है.
यह भी पढ़ें-