MP IAS Transfer: चुनाव से पहले प्रशानिक फेरबदल, मध्य प्रदेश के इन चार आला अधिकारियों को सौंपी गई नई जिम्मेदारी
MP IAS Transfer List: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने से पहले अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर का सिलसिला सुरू हो गया है.चार आईएएस अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी गइ, IAS पोरवाल को जनसंपर्क सचिव बनाया गया है.
MP IAS TRANSFER NEWS: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में अब महज छह महीने का समय ही शेष बचा है. ऐसे में सरकार ने प्रशासनिक सर्जरी की शुरुआत कर दी है. बुधवार (10 मई ) को आईएएस अफसरों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सचिव आईएएस विवेक पोरवाल को जनसंपर्क सचिव बनाया गया है.
बता दें ट्रांसफर और जिम्मेदारी यह आदेश सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से बुधवार को जारी किए गए हैं. इन आदेशों में मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के एमडी मनीष सिंह को मप्र के जनसंपर्क विभाग का आयुक्त बनाया गया है. जनसंपर्क आयुक्त मनीष सिंह के पास मध्यप्रदेश माध्यम और एमपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा.
बैठक के अगले दिन ही परिवर्तन
इधर खनिज साधन विभाग में परिवर्तन किया गया है. बता दें एक दिन पहले मंगलवार (9 मई) को मंत्रालय में खनिज विभाग की बैठक का आयोजन किया गया था. इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी, जबकि बैठक में खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह भी मौजूद थे. इस बैठक के अगले दिन यानि बुधवार को ही खनिज साधन विभाग में परिवर्तन किया गया है. जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव और आयुक्त तथा मध्यप्रदेश माध्यम के प्रबंध संचालक राघवेंद्र कुमार सिंह को खनिज साधन विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है.
इन आला अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
आईएएस राघवेंद्र कुमार सिंह 1997 बैच के आईएएस है. इधर आईएएस निकुंज कुमार श्रीवास्तव को खनिज साधन विभाग के प्रमुख सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है. इसी तरह 2001 बैच के आईएएस नवनीत कोठारी को प्रबंधक संचालक, एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड तथा प्रबंध संचालक, मप्र स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड भोपाल तथा पदेन सचिव मध्यप्रदेश शासन औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: MP News: चुनावी साल में शिवराज सरकार दे सकती है बड़ा तोहफा, 76 लाख किसानों को ऐसे होगा फायदा