भोपाल: तेल की बढ़ती कीमतों पर ब्रेक लगती नजर नहीं आ रही है. अक्टूबर महीने के आखिरी दिन की तरह ही नवंबर महीने के पहले दिन भी पेट्रोल डीजल के दाम में इजाफा हुआ है. आज एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं. पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमत में 35 पैसे प्रति लीटर का बढ़ोतरी हुई है.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां पेट्रोल के दाम 118 रुपये प्रति लीटर को पार कर गए हैं. वहीं डीजल भी 108 रुपये प्रति लीटर के करीब बिक रहा है. भोपाल में एक लीटर सामान्य पेट्रोल का भाव 118.46 रुपये प्रति लीटर पर पहुंग गया है. वहीं एक लीटर डीजल 107.90 रुपये में मिल रहा है. एक्सट्रा प्रीमियम पेट्रोल की बात करें तो वो 122.60 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
मध्य प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में महाराष्ट्र के पेट्रोल पंप से आ रहे पर्चे
मध्य प्रदेश के बालाघाट शहर में रविवार को बड़ी संख्या में लोगों को समाचार पत्रों के साथ ऐसे पर्चे मिले जिसमें कहा गया है कि पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के गोंदिया में पेट्रोल एवं डीजल कम से कम चार रुपये तक सस्ता है. पर्चे में यह भी कहा गया है कि गोंदिया में पेट्रोल-डीजल भरवाने वाले लोगों के वाहनों के टायरों में मुफ्त में नाइट्रोजन हवा भी भरी जाएगी. बालाघाट जिला मुख्यालय से गोंदिया शहर की दूरी करीब 45 किलोमीटर है और इन दोनों जिलों की सीमाएं आपस में मिली हुई हैं.
बालाघाट के देवतोला इलाके स्थित पेट्रोल पंप के संचालक अशोक बजाज ने बताया, ‘‘बालाघाट में रविवार को 36 पैसे वृद्धि के बाद एक लीटर पेट्रोल का मूल्य 120.42 रुपये पर पहुंच गया, जबकि 37 पैसे वृद्धि के बाद एक लीटर डीजल 109.69 रुपये में बिक रहा है. वहीं, गोंदिया में पेट्रोल 116.29 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 105.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.’’ उन्होंने कहा कि जनता इस मूल्यवृद्धि से खासी नाराज भी है और परेशान भी.
समीर वानखेड़े की पत्नी ने मांगी सुरक्षा, कहा- तीन लोगों ने घर की रेकी की, परिवार खतरे में