MP politics: क्या है सेक्स सीडी कांड का पूरा किस्सा जिसपर लोग भी ले रहे हैं मजे, बनेगा बड़ा मुद्दा?
MP News: हनीट्रैप गैंग के पास 100 से अधिक सेक्स वीडियो मिले थे. आरोप है कि इन महिलाओं ने एक पूर्व CM, दो मंत्री, तीन पूर्व मंत्री, एक पूर्व सांसद, 14 आईएएस और 9 आईपीएस अफसरों को शिकार बनाया था.
Madhya Pradesh New: मध्य प्रदेश की राजनीति में आजकल 'सीडी राग' में एक गाना खूब बज रहा है. कांग्रेस-बीजेपी (Congress-BJP) दोनों ही पार्टियों के नेता गा रहे हैं कि, 'ये सीडी सीडी (MP Sex CD Scandal) क्या है, ये सीडी'....नेताओं के इस गाने को लेकर मध्य प्रदेश का वोटर भी जमकर मजा ले रहा है. दरअसल, इस सेक्स सीडी कांड के बवाल के पीछे वोटों का सवाल जो है. राजनीति के जानकार भी मानकर चल रहे हैं कि मध्य प्रदेश में सेक्स सीडी मामला अब दबेगा नहीं. नवम्बर (MP Assembly Elections 2023) के चुनाव से पहले पब्लिक डोमेन में इस सेक्स सीडी के रिलीज हो जाने का दावा भी किया जा रहा है.
सेक्स सीडी कांड का किस्सा
आज हम आपको मध्य प्रदेश के सेक्स सीडी कांड का पूरा किस्सा और वर्तमान में इसपर हो रही राजनीति के असल मायने से वाकिफ कराएंगे. हालांकि, सीडी कांड को उछाला कांग्रेस ने, लेकिन अब इस पर बीजेपी भी खेल रही है. जबलपुर के वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र दुबे कहते हैं कि कुछ बीजेपी नेताओं ने जिस तरह इस मामले में बयानबाजी शुरू की है, उससे आभास मिलता है कि वे न केवल कांग्रेस को सीडी पब्लिक डोमेन में लाने के लिए उकसा रहे हैं बल्कि अपनी पार्टी के कई नेताओं पर भी निशाना साध रहे हैं, जो इस सीडी के अहम किरदार हो सकते है.
शुरू हुआ बयानबाजी का दौर
सबसे पहले नेताओं के बयान पर गौर कर लेते हैं. बयानबाजी के मुख्य किरदार नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, भोपाल की सांसद प्रज्ञा सिंह और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने यह सीडी कई पत्रकारों के साथ देखी है. नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह का कहना है कि सेक्स सीडी में बीजेपी और संघ के कई नेता हैं. वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया, जो सीडी कांड के समय कांग्रेस में थे, अब कह रहे हैं कि सीडी तो जनता के पास है, जो कांग्रेस के खिलाफ है.
सांसद प्रज्ञा सिंह ने क्या कहा
वहीं, भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह भी इस मामले में कूद पड़ी हैं. उन्होंने सीडी को सामने लाने की बात करने वाले विपक्ष के नेता डॉ गोविंद सिंह पर सीधा हमला किया और कहा कि, "मैं इन्हें मुंह दिखाने लायक नहीं छोडूंगी. मैं भी लहार से ही आती हूं, जहां से गोविंद सिंह विधायक हैं और उनके अनेक किस्सों की जानकारी मुझे है."
नरोत्तम मिश्रा ने किया पलटवार
विपक्ष के नेता डॉ गोविंद सिंह और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के बीच भी सीडी को लेकर जमकर तकरार हुई. डॉ गोविंद सिंह ने बीडी शर्मा को अपने घर सीडी देखने के लिए आमंत्रित किया तो नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें इस उम्र में ऐसी सीडी रखने और देखने की क्या जरूरत है? अगर उनके पास सीडी है तो वह एसआईटी को सौंप दें.
100 से अधिक सेक्स वीडियो
बता दें कि फिलहाल कोर्ट में चल रहे इस मामले में कई सेक्स सीडी और कई पेन ड्राइव हैं. इसमें हनी ट्रैप मामले में गिरफ्तार लड़कियों और उनके शिकार बने अफसरों के भी बयान हैं. 2019 में खुले इस मामले की जांच के दौरान पता चला कि हनीट्रैप गैंग ने ब्लैकमेलिंग करके करोड़ों रुपए जमा कमाए हैं. इनके पास 100 से अधिक सेक्स वीडियो मिले थे, जिसमें 20 से ज्यादा आईएएस-आईपीएस (IAS-IPS) अफसरों के साथ कई बड़े नेताओं के भी वीडियो हैं. अधिकांश नेता बीजेपी से जुड़े बताए जाते हैं.
कैसे हुआ हनीट्रैप गैंग का खुलासा
17 सितंबर 2019 को इंदौर नगर निगम के तत्कालीन इंजीनियर हरभजन सिंह पलासिया ने पुलिस थाने में ब्लैकमेलिंग की पहली शिकायत की. वहीं से हनी ट्रैप की परतें खुलनी शुरू हुईं. हरभजन ने बताया कि महिलाएं अश्लील वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल करके उनसे तीन करोड़ रुपये मांग रही हैं. पुलिस ने ब्लैकमेल करने वाली भोपाल की एक महिला को अपनी गिरफ्त में लिया. इंदौर पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो इसका भोपाल कनेक्शन सामने आया.
पुलिस ने भोपाल की मिनाल रेसीडेंसी, रेवेरा टाउनशिप, कोटरा से तीन अलग-अलग महिलाओं को हिरासत में लिया. गिरफ्तार की गई आरती दयाल, श्वेता स्वप्निल जैन और श्वेता विजय जैन ही इस हनी ट्रैप गैंग की मास्टरमाइंड थी. 18 अक्टूबर को 6 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस पूरे मामले में कुल पांच महिलाओं और एक पुरुष की गिरफ्तारी हुई, जो हनीट्रैप के जरिए बड़े नेता, अधिकारी, कारोबारी और रसूखदारों को फंसा कर उनसे मोटी रकम ऐंठते थे. जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी कई पुलिस अफसरों का तबादला भी किया गया.
कमलनाथ सरकार ने अपने अधिकारियों से इसकी गोपनीय जांच कराई तो सबके होश उड़ गए. हनीट्रैप गैंग के पास 100 से अधिक सेक्स वीडियो मिले. कथित तौर पर आरोप है कि इन महिलाओं ने एक पूर्व मुख्यमंत्री, दो मंत्री, तीन पूर्व मंत्री, एक पूर्व सांसद, 14 आईएएस और 9 आईपीएस अफसरों को अपना शिकार बनाया था. हालांकि इनमें से कुछ नेताओं और दो अफसरों के वीडियो ही लीक हुए थे.