Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर में G-20 की पहली बैठक आज से शुरू होने जा रही है. कृषि कार्य प्रणाली में किस तरह से सुधार किया जा सकता है इसपर तीन दिवसीय बैठक में कृषि कार्य समूह मंथन करेगा. बैठक में जी-20 सदस्य देशों, अतिथि देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के लगभग सौ प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं.


दरअसल, जी-20 की मेजबानी इंदौर शहर पहली बार कर रहा है. जी-20 में भारत की अध्यक्षता की थीम “वसुधैव कुटुम्बकम” पर आधारित है. वहीं कृषि प्रतिनिधियों की तीन दिवसीय बैठक में समूह देशों के प्रतिनिधि कृषि उत्पादन बढ़ाने, सतत कृषि, एग्रीकल्चर, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव, डिजिटलाइजेशन का उपयोग जैसे विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे. 


इसकी शुरुआत के पहले दिन आज सोमवार को बोलिया सरकार की छतरी से लेकर राजवाड़ा पैलेस की हेरिटेज वॉक आयोजित की गई है. इसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. बाजरा और इसके मूल्य वर्धित खाद्य उत्पादों के साथ-साथ पशुपालन और मत्स्य पालन के स्टॉल इस प्रदर्शनी का प्रमुख आकर्षण होंगे. कृषि कार्य समूह के पहले एडीएम के दौरान, कृषि संबंधी मामलों पर विचार-विमर्श करने के लिए पहले दिन द्विपक्षीय कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं. बैठक में जी-20 सदस्य देशों, अतिथि देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के लगभग सौ प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है.


इस प्रकार होगा आज का कार्यक्रम
पहले दिन यानी सोमवार को कार्यक्रम इस प्रकार से रहेगा सुबह 6.30-8.30 तक किसान मिलेट्स का प्रमोशन करेंगे, 8.30-10.30 तक हेरिटेज वॉक होना है, 10.45 12.45 तक बाइलेट्रल मीटिंग, 1 बजे उद्घाटन सत्र होगा जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मौजूद रहेंगे, 1.30 बजे मुख्यमंत्री सभा को संबोधित करेंगे, 1.50 से 2.05 तक मुख्यमंत्री मीडिया से बात करेंगे. शाम 5 तक बैठक का दौर रहेगा. वहीं दूसरे दिन केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहेंगे. इस दिन प्रतिभागी सदस्यों और अंर्तराष्ट्रीय संगठनों के बीच आम चर्चा होगी.



ये भी पढ़ें: MP Politics: 'ये देश हमलावरों का नहीं हो सकता, महमूद मदनी भूल रहे हैं कि...', BJP प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा हमला