Gaon Ki Beti Yojna:  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के स्लोगन के साथ कई माता-पिता जागरूक हो रहे हैं और अपनी लाड़लियों को स्कूल भेजने लगे हैं. लेकिन आज भी कई गांवों में बेटियों की शिक्षा को तवज्जों नहीं दी जाती है. इस कारण कई बेटियां शिक्षित होने से महरूम रह जाती है. बहरहाल कन्याओं को शिक्षित करने के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए तमाम राज्य सरकारों द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं.मध्य प्रदेश राज्य सरकार भी बेटियों के लिए ऐसी ही एक योजना चला रही है. इस स्कीम का नाम ‘गांव की बेटी योजना’ है. इस योजना के जरिए गांव की बेटियों की शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें छात्रवृत्ति दी जाती है. चलिए यहां जानते हैं इस योजना के लिए कैसे कर सकते हैं आवेदन और कौन उठा सकता है लाभ


गांव की बेटी योजना’ का क्या है उद्देश्य


मध्य प्रदेश में ‘गांव की बेटी योजना’ योजना की शुरुआत उच्च शिक्षा विभाग द्वारा की गई हैं. इस योजना के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने हेतु छात्रवृत्ति दी दाती है ताकि वे हायर एजुकेशन से संबंधित खर्चों के लिए किसी पर निर्भर न रहें. इस योजना के जरिए न केवल छात्राओं के जीवन स्तर में सुधार आएगा बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी साक्षरता की दर बढ़ेगी.


कौन उठा सकता है गांव की बेटी योजना’ का लाभ


ये छात्रवृत्ति 500 रुपये प्रतिमाह की दर से हर साल 10 माह कर दी जाती है. ग्रामीण क्षेत्रों की वे बेटियां जिन्होने 12वीं कक्षा प्रथम श्रेणी में पास की है वे इस योजना का लाभ उठा सकती हैं. इसके लिए लाभार्थी को स्टेट स्कॉलरशिप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होता है.


गांव की बेटी योजना’ के लिए एलिजिबिलिटी


 गांव की बेटी योजना का लाभ उठाने के लिए छात्रा को मध्य प्रदेश का स्थानी निवासी होना अनिवार्य है. आवेदक ग्रामीण क्षेत्र से होनी चाहिए. साथ ही आवेदन करने वाली छात्रा के 12वीं कक्षा में 60 फीसदी या उससे ज्यादा मार्क्स होने चाहिए.


गांव की बेटी योजना’ के आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स


‘गांव की बेटी योजना’ के लिए आवेदन करने वाली छात्राओं के कई डॉक्यूमेंट्स की भी जरूरत होती है. इन दस्तावेजों में



  • आधार कार्ड, रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट

  • आय प्रमाण पत्र, आयु प्रमाणपत्र

  • जाति प्रमाण पत्र, समग्र आईडी

  •  करंट कॉलेज कोड, ब्रांच कोड

  • पासपोर्ट साइज फोटो, 12वीं की मार्कशीट

  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी


गांव की बेटी योजना’ के लिए कैसे करें आवेदन



  • ‘गांव की बेटी योजना’ के लिए आवेदन कर रही छात्रों को सबसे पहले स्टेट स्कॉलरशिप पोर्टल, मध्य प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर क्लिक करना होगा.

  • इसके बाद होम पेज ओपन हो जाएगा.

  • होमपेज पर स्टूडेंट लॉगइन के ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • इसके बाद रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.

  • अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सभी मांगी गई डिटेल्स जैसे- नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि दर्ज करें.

  • सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें.

  • इसके बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.

  • अब यूजरनेम पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज कर लॉगिन करें

  • इसके बाद गांव की बेटी योजना के अंतर्गत अप्लाई करें के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.

  • ऐसा करते ही एप्लिकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा.

  • आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही से भरें

  •  सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें

  • इसके बाद सबमिट पर क्लिक कर दें.


ये भी पढ़ें


MPPEB Jobs 2022: मध्य प्रदेश में ग्रुप 3 की बंपर भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया स्थगित, जल्द जारी होंगी नई तारीखें


Madhya Pradesh: खरगोन में रामनवमी के जुलूस पर पथराव के कई इलाकों में कर्फ्यू, अधिकारी बोले- स्थिति नियंत्रण में