MP News: मध्य प्रदेश में अब घर बैठे मिलेगा चरित्र का प्रमाण पत्र, अब पुलिस थाने की जगह यहां जाना होगा
Madhya Pradesh: इसका 100 रुपये का सीधा चालान भी ऑनलाइन ही काटा जाएगा. गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों को निशुल्क चरित्र प्रमाण पत्र मिलेगा.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के आम लोगों को अब थानों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. कई बार चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate) के लिए थानों के चक्कर लगाकर आम लोग परेशान होते थे जिससे अब जल्द ही छुटकारा मिल जाएगा. पुलिस कार्यप्रणाली में इसको लेकर बदलाव किया गया है. चरित्र प्रमाण पत्र के लिए अब ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए आम लोग कहीं भी बैठकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके पहले मध्य प्रदेश में चरित्र प्रमाण पत्र के लिए लोगों को लगातार थानों के चक्कर लगाने पड़ते थे. कई तरह की शिकायतें सामने आती थीं.
कितना करना होगा खर्च
प्रदेश में चरित्र प्रमाण पत्र को लेकर कई जगह सवाल भी खड़े होते थे लेकिन अब इन सभी समस्याओं से लोगों को छुटकारा दिलाने के लिए पुलिस ने अपनी बेवसाइट सिटीजन एमपी पुलिस डाट जीओवी डाट इन पर ऑनलाइन की सुविधा शुरू की है. इसका 100 रुपये का सीधा चालान भी ऑनलाइन ही काटा जाएगा ताकि किसी को आने जाने की परेशानी भी नहीं होगी और जल्द ही चरित्र प्रमाण पत्र मिल जाएगा. इस सुविधा से अब लोगों का समय भी बचेगा और उन्हें दिक्कत भी नहीं होगी.
Sehore News: 'हर घर तिरंगा' में काम मिलने से खुश हैं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, पीएम नरेंद्र मोदी का इसलिए जताया आभार
इन्हें नहीं देने होंगे पैसे
आवेदक यूपीआई, डेबिट-क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग के जरिए शुल्क जमा कर सकते हैं. गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों को निशुल्क चरित्र प्रमाण पत्र मिलेगा. यह पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र तब बनवाया जाता है जब आपको किसी भी सरकारी विभाग में नौकरी चाहिए. स्कूल और कॉलेज में एडमिशन के समय भी या पासपोर्ट बनवाने के समय भी इसे मांगा जाता है.