(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Rural Tourism: मध्य प्रदेश को मिला ग्रामीण पर्यटन परियोजना के लिए अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार
ग्रामीण पर्यटन परियोजना के तहत प्रदेश में 100 गांवों को पर्यटन गांव के रूप में विकसित किया जा रहा है और इन गांवों में सामुदायिक भागीदारी से पर्यटन गतिविधियां संचालित की जाएंगी.
Madhya Pradesh Rural Tourism: मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड की ग्रामीण पर्यटन परियोजना को वर्ल्ड ट्रैवल मार्ट के वर्ल्ड रिस्पांसिबल टूरिज्म अवार्ड-2021 में ‘सर्वश्रेष्ठ परियोजना’ का पुरस्कार मिला है. आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, ‘इंटरनेशनल रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म सेंटर’ ने प्रदेश के पर्यटन बोर्ड को ‘बेस्ट पोस्ट कोविड डेस्टिनेशन टूरिज्म डेवलपमेंट’ श्रेणी में पुरस्कार दिया है.
अंचल स्तर पर मिला ‘स्वर्ण पुरस्कार’
मध्य प्रदेश ग्रामीण पर्यटन को भी इसी श्रेणी में अंचल स्तर पर ‘स्वर्ण पुरस्कार’ मिला है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य पर्यटन बोर्ड ने महिलाओं के लिए सुरक्षित पर्यटन परियोजना के लिए भी एक पुरस्कार जीता है. पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने कहा, ‘यह देश और प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि मध्य प्रदेश पर्यटन को वैश्विक मंच पर सम्मानित किया गया है.’
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सपना हुआ पूरा
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में ग्रामीण पर्यटन को बेहतर तरीके से विकसित करना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सपना था. मप्र पर्यटन बोर्ड की ओर से मप्र पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक एस. विश्वनाथन और उप निदेशक पर्यटन बोर्ड युवराज पडोले ने एक से तीन नवंबर तक लंदन में हुए एक समारोह में पुरस्कार प्राप्त किया.
विज्ञप्ति के अनुसार, ग्रामीण पर्यटन परियोजना के तहत प्रदेश में 100 गांवों को पर्यटन गांव के रूप में विकसित किया जा रहा है और इन गांवों में सामुदायिक भागीदारी से पर्यटन गतिविधियां संचालित की जाएंगी. कुछ प्रमुख गतिविधियों में बेहतर आवास, स्थानीय भोपाल, लोक संगीत, ग्रामीण खेल, स्थानीय कला और शिल्प तथा युवाओं के कौशल उन्नयन शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:-