MP Chief Secretary: मतगणना के ठीक पहले मध्य प्रदेश को मिली नई मुख्य सचिव, इकबाल सिंह बैंस की जगह वीरा राणा की तैनाती
Chief Secretary of Madhya Pradesh: वीरा राणा दूसरी महिला अधिकारी हैं, जो मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव का पदभार संभालेंगी. उनसे पहले निर्मला बुच प्रदेश की पहली महिला मुख्य सचिव थीं.
![MP Chief Secretary: मतगणना के ठीक पहले मध्य प्रदेश को मिली नई मुख्य सचिव, इकबाल सिंह बैंस की जगह वीरा राणा की तैनाती Madhya Pradesh gets new Chief Secretary Veera Rana Just before election counting Iqbal Singh bains to retire MP Chief Secretary: मतगणना के ठीक पहले मध्य प्रदेश को मिली नई मुख्य सचिव, इकबाल सिंह बैंस की जगह वीरा राणा की तैनाती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/30/a6293f840b6b7219afb5b336023483401701309319056884_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh Chief Secretary: मध्य प्रदेश सरकार ने बुधवार रात को वरिष्ठ IAS (भारतीय प्रशासनिक सेवा) अधिकारी वीरा राणा को राज्य के मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार देने का फैसला किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है. वीरा राणा 1988 बैच की IAS अधिकारी हैं और वो मध्य प्रदेश के इतिहास में निर्मला बुच के बाद मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव का पद संभालने वाली दूसरी महिला अधिकारी होंगी. निर्मला बुच का कुछ महीने पहले निधन हो गया था.
दो विस्तार के बाद बैंस होंगे रिटायर
वीरा राणा, इकबाल सिंह बैंस (1985) से मुख्य सचिव का प्रभार लेंगी. इकबाल सिंह बैंस दो विस्तार के बाद 30 नवंबर 2023 को रिटायर हो जाएंगे. न्यूज एजेंसी को सूत्रों ने बताया कि बैंस को पिछले साल यानी 30 नवंबर 2022 को ही रिटायर होना था, लेकिन विधानसभा चुनावों के मद्देनजर उन्हें 31 मई 2023 तक छह महीने का विस्तार दे दिया गया था. बाद में इकबाल सिंह बैस को छह महीने का सेवा विस्तार और दे दिया गया, जिसके बाद उनकी सेवावृद्धि 30 नवंबर 2023 तक हो गई.
बैंस को छह-छह महीने के दो सेवा विस्तार मिलने के बाद और सूबे में विधानसभा चुनाव होने के चलते ये कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें विधानसभा चुनाव के नतीजे आने तक एक बार और सेवा विस्तार दिया जा सकता है. हालांकि इस तरह के कयासों पर बुधवार की शाम उस समय विराम लग गया जब वीरा राणा को मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार देने का फैसला लिया गया.
अभी किस पद पर तैनात हैं वीरा राणा
मध्य प्रदेश की अगली मुख्य सचिव बनने वाली वीरा राणा वर्तमान में मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में तैनात हैं और उनके पास राज्य के कृषि उत्पादन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी है. अब वो मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगी.
MP News: इंदौर में आम आदमी पर बारिश की मार, प्याज के बाद हरी सब्जियों की कीमतों में इजाफा
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)