Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के गुना (Guna) में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. दरअसल, युवा बेरोजगारों को निजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा निजी क्षेत्र में रोजगार देने के उद्देश्य से 30 दिसंबर को सुबह 11 बजे से जिला पंचायत विश्राम भवन गुना में रोजगार मेले का आयोजन होगा. यहां चयनित आवेदको को कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा ऑफर लेटर दिए जाएंगे.
ये कंपनियां होंगी शामिल
मध्य प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के तहत कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए के निर्देश के अनुसार निजी क्षेत्र में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उच्च शिक्षा विभाग, कौशल विकास व रोजगार विभाग और आजीविका मिशन गुना के समन्वय से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें निजी क्षेत्र की लगभग 15-20 कंपनियां शामिल होंगी. इनमें मिन्डा ग्रुप भोपाल, नवभारत फर्टिलाइजर मध्य प्रदेश, चाहत इंटरप्राइजेज हरियाणा, अपेक्स मेनपावर भिवाड़ी-राजस्थान, वर्धमान यार्न मंडीदीप, रामाकृष्णा मल्टी सर्विसेज हरिद्वार संस्थान भाग ले रहे हैं.
इन पदों के लिए होगी भर्ती
इसके साथ ही कान्जेन्ट ई सर्विसेज नोएडा, पुखराज हेल्थकेयर लिमिटेड. ग्वालियर भोपाल, एल एण्ड टी अहमदाबाद, हेमराज इंटरप्राइजेज अहमदाबाद, राजीव इंटरप्राइजेज इंदौर, एजी इंटरप्राइजेज मानेसर, बैष्णवी मेनपावर सर्विसेज, ट्रपल ट्री बैंगलोर, जीएटीएम कंसल्टेंट अलवर राजस्थान सहित जिले कुछ प्रशिक्षण संस्थान भाग ले रहे हैं. कंपनियों में मशीन ऑपरेटर, सेल्स एग्रीकल्चर, कस्टूमर एक्युकेटिव, ट्रेनीज पदों के लिए भर्ती करेंगे.
आवेदकों की योग्यता
वहीं चयनित आवेदकों की 7000 से 25000 तक सैलरी रहेगी. ऐसे आवेदक जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष है और वह 10वीं 12वी और ग्रेजुएशन, आईटीआई और डिप्लोमा पास हैं, वह भाग ले सकते हैं. इसके साथ ही आवेदक रोजगार मेला में भाग लेने के लिए लिंक https://forms.gle/fxLUk9e1aJaSZTGR7 पर भी आवेदन कर सकते हैं. इस रोजगार मेले का आयोजन जिला प्रशासन के उच्च शिक्षा, आजीविका मिशन, कौशल विकास व रोजगार विभाग द्वारा किया जा रहा है.