Bhopal News: मध्य प्रदेश कृषि के क्षेत्र में लगातार देश में आगे बढ़ रहा है. खासतौर पर सब्जियों के उत्पादन में मध्य प्रदेश ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. अब आलू उत्पादन के क्षेत्र में मध्य प्रदेश देश में छठे नंबर आ गया है. मध्य प्रदेश के 6 जिले आलू उत्पादन में अव्वल हैं. बता दें कि आलू प्रसंस्करण के क्षेत्र में एमपी देश के आदर्श राज्यों के रूप में उभर रहा है. आलू उत्पादन में प्रदेश का छठा स्थान दर्ज किया गया है. इसमें सबसे ज्यादा भूमिका मालवा क्षेत्र की बताई जा रही है.



क्या कहा कृषि विभाग के अधिकारियों ने?
कृषि विभाग के अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, भोपाल में सबसे ज्यादा आलू उत्पादन होता है. इसके अलावा वर्तमान समय में छिंदवाड़ा, सीधी, सतना, रीवा, राजगढ़, सागर, दमोह, छिंदवाड़ा, जबलपुर, पन्ना, मुरैना, छतरपुर, विदिशा, रतलाम और बैतूल में भी किसानों का आलू उत्पादन की ओर आकर्षण बढ़ा है. यही वजह है कि मध्य प्रदेश देश के आलू उत्पादन के क्षेत्र में काम करने वाले प्रदेशों में ऊपर के स्थान पर आ गया है.


MP Gazab Hai: मुस्लिम युवकों की शादी के कार्ड पर छपी भगवान गणेश और राधाकृष्ण की फोटो, सोशल मीडिया पर है वायरल

किसानों की ओर से दिखाई जा रही है रुचि
मालवांचल ही नहीं बल्कि एमपी के आलू की काफी डिमांड होती है. एमपी में आलू के भाव भी हमेशा बने रहते हैं. इसके अतिरिक्त चिप्स की फैक्ट्रियों की ओर से भी लगातार आलू की डिमांड बढ़ रही है. इसी वजह से एमपी के किसान आलू उत्पादन के क्षेत्र में काफी काम कर रहे हैं. आलू के दाम अधिक होने से कई किसानों की आर्थिक स्थिति काफी बेहतर हो गई है. इसी वजह से आलू की खेती में किसान लगातार रुचि दिखा रहे हैं.

कृषि मंत्री ने सरकार की पीठ थपथपाई
कृषि मंत्री कमल पटेल ने आलू उत्पादन के क्षेत्र में मध्य प्रदेश का छठा स्थान आने पर किसानों को बधाई देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार और केंद्र की मोदी सरकार किसानों के लिए लगातार कार्य कर रही है. किसान भी अलग-अलग प्रकार की खेती कर लाभ कमा रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले कुछ सालों में बड़ी संख्या में कोल्ड स्टोरेज को लेकर सब्सिडी दी है. जिसकी वजह से किसानों को आलू रखना काफी आसान हो गया है. यह भी एक वजह है कि अधिक किसानों की ओर से लगातार आलू की खेती की जा रही है.


यह भी पढ़ें-


Jabalpur News : प्री वैडिंग शूट के लिए चेंजिंग रूम न देने पर जबलपुर नगर निगम दे हर्जाना, उपभोक्ता फोरम का आदेश